Posts
Showing posts from May, 2018
वे मना रहे हैं जश्न कि हो गए ४ साल पर एक बार तो पूछ लेते जनता का हाल वे बोलते बहुत हैं क्योंकि ये उनका है काल पब्लिक हर दिन लुट रही उनके दोस्त दबा रहे माल फिर भी भ्रष्टाचार पर वे बजा रहे हैं गाल पाप का घड़ा भरता है चाहे जितना ठोको ताल मना लो ख़ूब जश्न अब बचा बस एक साल
- Get link
- X
- Other Apps
राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल. पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम. देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार. महँगाई पर जीएसटी की मार. दलित, ग़रीब, महिला पर वार. किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!
- Get link
- X
- Other Apps
*देने वाला कौन ?* . आज हमने भंडारे में भोजन करवाया। आज हमने ये बांटा, आज हमने वो दान किया... . हम अक्सर ऐसा कहते और मानते हैं। इसी से सम्बंधित एक अविस्मरणीय कथा सुनिए... . एक लकड़हारा रात-दिन लकड़ियां काटता, मगर कठोर परिश्रम के बावजूद उसे आधा पेट भोजन ही मिल पाता था। . एक दिन उसकी मुलाकात एक साधु से हुई। लकड़हारे ने साधु से कहा कि जब भी आपकी प्रभु से मुलाकात हो जाए, मेरी एक फरियाद उनके सामने रखना और मेरे कष्ट का कारण पूछना। . कुछ दिनों बाद उसे वह साधु फिर मिला। लकड़हारे ने उसे अपनी फरियाद की याद दिलाई तो साधु ने कहा कि- "प्रभु ने बताया हैं कि लकड़हारे की आयु 60 वर्ष हैं और उसके भाग्य में पूरे जीवन के लिए सिर्फ पाँच बोरी अनाज हैं। इसलिए प्रभु उसे थोड़ा अनाज ही देते हैं ताकि वह 60 वर्ष तक जीवित रह सके।" . समय बीता। साधु उस लकड़हारे को फिर मिला तो लकड़हारे ने कहा--- "ऋषिवर...!! अब जब भी आपकी प्रभु से बात हो तो मेरी यह फरियाद उन तक पहुँचा देना कि वह मेरे जीवन का सारा अनाज एक साथ दे दें, ताकि कम से कम एक दिन तो मैं भरपेट भोजन कर सकूं।" . अगले दिन साधु ने कुछ ऐसा किया कि लकड़हारे के घर ढ़ेर सारा अनाज पहुँच गया। . लकड़हारे ने समझा कि प्रभु ने उसकी फरियाद कबूल कर उसे उसका सारा हिस्सा भेज दिया हैं। उसने बिना कल की चिंता किए, सारे अनाज का भोजन बनाकर फकीरों और भूखों को खिला दिया और खुद भी भरपेट खाया। . लेकिन अगली सुबह उठने पर उसने देखा कि उतना ही अनाज उसके घर फिर पहुंच गया हैं। उसने फिर गरीबों को खिला दिया। फिर उसका भंडार भर गया। यह सिलसिला रोज-रोज चल पड़ा और लकड़हारा लकड़ियां काटने की जगह गरीबों को खाना खिलाने में व्यस्त रहने लगा। . कुछ दिन बाद वह साधु फिर लकड़हारे को मिला तो लकड़हारे ने कहा---"ऋषिवर ! आप तो कहते थे कि मेरे जीवन में सिर्फ पाँच बोरी अनाज हैं, लेकिन अब तो हर दिन मेरे घर पाँच बोरी अनाज आ जाता हैं।" . साधु ने समझाया, "तुमने अपने जीवन की परवाह ना करते हुए अपने हिस्से का अनाज गरीब व भूखों को खिला दिया। इसीलिए प्रभु अब उन गरीबों के हिस्से का अनाज तुम्हें दे रहे हैं।" . कथासार- *किसी को भी कुछ भी देने की शक्ति हम में है ही नहीं, हम देते वक्त ये सोचते हैं, की जिसको कुछ दिया तो ये मैंने दिया*! दान, वस्तु, ज्ञान, यहाँ तक की अपने बच्चों को भी कुछ देते दिलाते हैं, तो कहते हैं मैंने दिलाया । वास्तविकता ये है कि वो उनका अपना है आप को सिर्फ परमात्मा ने निमित्त मात्र बनाया हैं। ताकी उन तक उनकी जरूरते पहुचाने के लिये। तो निमित्त होने का घमंड कैसा ?? . दान किए से जाए दुःख, दूर होएं सब पाप।। नाथ आकर द्वार पे, दूर करें संताप।।☺☺ . कथा अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करना ☺
- Get link
- X
- Other Apps
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 अनमोल वचनः एक शौक बेमिसाल रखो हाे, हालात कैसे रखो लेकिन होठों पर हमेशा मुसकान रखो !! 🙏जय श्री मदन जी🙏 😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
- Get link
- X
- Other Apps
After 4 years : Na ‘ Acchhe Din ‘ Na ‘ Sachhe Din ‘ Ab aage barednge ‘Tere Bin ‘ When ‘ truth ‘ on run ‘ Good days ‘ not come Your time is done
- Get link
- X
- Other Apps
ये जुमलों का छ्क्का देते हैं ठेल इनको देख रोते हैं क्रिस गेल वाणी कर्म में न कोई मेल डेमोक्रेसी इज़ ऑन सेल फैला रहे घृणा की विष-बेल दलितों की निकाली जा रही नेल चल रही है इतनी लेट रेल बेच रहे ये ख़ूब महँगा तेल पब्लिक फिर भी रही है झेल पर समझ रही है पूरा खेल 2019 में वो देगी धकेल..
- Get link
- X
- Other Apps
आज सुबह एक मन को छू लेने वाला message मिला। आशा है कि आपको भी पसंद आएगा। ये एक *English poem* है जो सभी रिश्ते नातों से ऊपर है और हम सब के ऊपर लागू होती है। *पढ़े एवं विचार करें* *"When I'll be dead.....,* *Your tears will flow,..* *But I won't know...* *Cry for me now instead !* (कल जब मैं मर जाऊंगा, तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे .....पर मुझे पता नही चलेगा तो ....उसके बजाय मेरे लिए आज रोओ ना...) *You will send flowers,..* *But I won't see...* *Send them now instead !* (तुम मेरे लिए फूल चढ़ाओगे .....पर मैं तो नही देखूंगा तो .....उसके बजाय मुझे आज फूल दो ना) *You'll say words of praise,..* *But I won't hear..* *Praise me now instead !* (कल तुम मेरी तारीफ़ में लफ्ज़ बोलोगे पर मैं तो नही सुन पाऊंगा तो उसके बजाय आज तारीफ़ के लफ्ज़ बोलो ना) *You'll forget my faults,..* *But I won't know...* *Forget them now, Instead !* (कल तुम मेरी गलतियां भूल जाओगे पर मुझे नही पता चलेगा, तो उसके बजाय आज मेरी गलतियां भूल जाओ ना) *You'll miss me then,...* *But I won't feel...* *Miss me now, instead* (मेरे बाद तुम मेरे लिए तड़पोगे पर मैं नही महसूस करूँगा तो उसके बजाय आज मेरे लिए तड़पो ना) *You'll wish...* *You could have spent more time with me,...* *Spend it now instead !!"* (कल तुम तमन्ना करोगे की.... काश मेरे साथ और वख्त बिता पाते तो ....उसके उसके बजाय मेरे साथ आज वख्त बिताओ ना) Moral...... Spend time with every person you love, Every one you care for. Make them feel special, For you never know when time will take them away from you...... 🌹🌹🙏🙏🌹🌹
- Get link
- X
- Other Apps
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पीएम बनने से पहले आपके पास कालाधन वालों की एक लिस्ट हुवा करती थी, क्या चुनाव जीतने के बाद उस लिस्ट को नेहरू जी ने फाड़ दिया ?
- Get link
- X
- Other Apps
🌸☘🌻🌸☘🌻🌸☘🌻🌸 हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है !!!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌹सुप्रभात🌹 💐आपका दिन मंगलमय हो💐 🌸☘🌸☘🌻🌸☘🌻🌸☘
- Get link
- X
- Other Apps
पुरे देश में रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जो कल तक सड़कों पर हुआ करते थे उनके मुह से 1 आवाज़ तक नही निकल रही है.? क्यों भाई..? कुछ अभिनेता और बाबा लोग 40rs लीटर पेट्रोल दिलाने का वादा कर रहे थे.. वो लोग कहीं दिखें तो पूछियेगा जरूर कँहा है 40rs लीटर पेट्रोल? #FuelChallenge
- Get link
- X
- Other Apps
20 रु की सिम खरीदने के लिए आधार" चाहिए और पुल बनाने के लिए करोड़ो का ठेका "अज्ञात" रहकर भी हासिल किया जा सकता है ~ वाह रे व्यवस्था! वाह रे रामराज्य!
- Get link
- X
- Other Apps
Q : What is Nipah Virus ? A : Nipah virus was initially discovered when it caused an outbreak of brain fever among pig farmers in Malaysia. Q : Should I be worried ? A : A little. As it is transmitted from person to person and there is no effective antiviral therapy for this infection . Q : Who is at high risk ? How is it transmitted ? A : 1. People working with pigs and consuming pigs. 2. Farmers who come in contact with bats. 3. Consuming Fruits which are already bitten by bat. 4. Contact with people who already have Nipah virus infection. Q : What are the early symptoms ? A : The initial presentation is non-specific, characterized by the sudden onset of fever, headache, muscle pain , nausea and vomiting. Neck rigidity and photophobia are also seen. The disease rapidly progresses, with deterioration in consciousness *leading to coma within five to seven days.* Q :How is it diagnosed ? A : The rdiagnosis is by ELISA which is currently done at National institute of Virology, Pune. Q : How is it treated ? A : Supportive care is the mainstay of treatment and infected patients may require intensive care monitoring. *THERE IS NO APPROVED SPECIFIC THERAPY FOR THIS INFECTION* . So prevention is the only cure ! Q : How do i prevent it ? A : 1. Avoid contact with pigs and pig handlers . 2. Maintain personal hygeine and intensive hand washing practices 3. *Avoid consuming raw fruits,* Consume only well cooked, clean, home made food till the outbreak settles down. 4. Preferably use N95 mask while travelling or working in public places to avoid person to person transmission. 5. Be aware of the symptoms and report to the doctor immediately for early diagnosis and treatment. Share this message with all your cared ones , *Together, we can fight and win !* - Dr.Arjun.M.B, MD Dr.R.M.L Hospital, New Delhi. (National Nodal Centre for Control of yellow fever and other communicable diseases)
- Get link
- X
- Other Apps
चुनाव से पूर्व भाजपा के पीएम उम्मीदवार पीएम बनने के बाद उन मुद्दों पर बोलना ही भूल गए जो मुद्दे उनके चुनावी भाषण में थे..........ऐसा क्यों....?
- Get link
- X
- Other Apps
बेईमानी के गुर .... इसे थोड़ा समझ लें। अगर आपको चोरी ही करनी है तो आपको मंदिर जरूर जाना चाहिए। उससे लोग कम शक कर सकेंगे कि यह आदमी, और चोर हो सकता है! अगर आपको बेईमानी ही करनी है तो आपको ईमानदारी का खूब गुणगान करना चाहिए; उसमें कंजूसी नहीं करनी चाहिए। और जब भी कभी ऐसा मौका मिले, लोक-प्रदर्शन का, तो ईमानदारी का प्रदर्शन भी करना चाहिए; बात ही नहीं। छोटे-मोटे मौके जो भी मिल जाएं ईमानदारी प्रदर्शित करने के, वह जरूर उनका उपयोग कर लेना चाहिए। तो आप बड़ी बेईमानी करने के लिए मुक्त हो जाते हैं। कोई शक भी नहीं कर सकेगा कि यह आदमी और बेईमान! इस आदमी ने इतना दान दिया है अस्पताल के लिए, इतना स्कूल के लिए, इतना आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए, यह आदमी और बेईमान! अगर लाख, दो लाख दान में खर्च करने पड़ें तो करने चाहिए, अगर आपको करोड़, दो करोड़ का शोषण करना हो। तो आप सुरक्षित हैं। नीति आपकी रक्षा है। तो अंग्रेजी में जो वे कहते हैं कि आनेस्टी इज़ दि बेस्ट पालिसी, वे ठीक कहते हैं। वह पालिसी ही है; आनेस्टी नहीं है। आनेस्टी का पालिसी से क्या लेना-देना! होशियारी है, कुशलता है, चालाकी है, गणित है, हिसाब है। और निश्चित ही, जो होशियार हैं वे ईमानदारी के द्वारा बेईमानी करते हैं। जो नासमझ हैं वे सीधी बेईमानी करते हैं और फंस जाते हैं। बेईमान फंसते हैं, ऐसा मत समझना; सिर्फ नासमझ बेईमान फंसते हैं। समझदार बेईमान नहीं फंसते, क्योंकि वे जो करते हैं उससे बचने का पूरा उपाय कर लेते हैं। उन्हें पकड़ना अति कठिन है। उन पर ध्यान भी जाना अति कठिन है कि वे ऐसा कर रहे होंगे। ओशो : ताओं उपनिषद -72
- Get link
- X
- Other Apps
☘🌻🍭☘🌻🍭☘🌻🍭☘ इन्सान को कभी अपने वक़्त पर घमन्ड नही करना चाहिए क्योंकि वक़्त तो उन नोटों का भी नहीं हुआ जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे !!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 ☘🌻🍭☘🌻🍭☘🌻🍭☘
- Get link
- X
- Other Apps
🌹🌿🌻🌹🌿🌻🌹🌿🌻🌹 यह दुनिया जैसे एक होटल है। इस होटल में कोई सदा के लिए नहीं बैठ सकता।सबके खाने की एक सीमा तय है, रहने की अवधि भी तय है।इस लिए उतना ही लीजिए जिसमें आप आनंद ले सकें। उतना ही जुटाइए जितने से आपकी ज़रूरतें पूरी हो सकें। बाकी सब यहीं छूट जाना है। बहुत से लोगों को सब छोड़ कर जाते हुए देखते हैंलपर फिर भी नहीं समझते।और जुटाने के चक्कर में, जो पास में है, उसका स्वाद भी नहीं ले पाते। 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌹🌿🌻🌹🌿🌻🌹🌿🌻🌹
- Get link
- X
- Other Apps
बीजेपी के ऐतिहासिक जीत के 4 साल पूरे हो गए। आज मैंने अपने एकाउंट से 15 लाख निकाले। फिर बुलेट ट्रेन में बैठकर नौकरी ढूंढने स्मार्ट सिटी गया। वहां जाकर पता चला कि दो करोड़ नौकरियां पहले ही बंट चुकी हैं। तभी जेटली जी ने बताया बाबा रामदेव जी के यहाँ चले जाओ। विदेशों से आया कालाधन बंट रहा है। उसे ले के अयोध्या में बने भव्य राममन्दिर के दर्शन करते हुए धारा 370 रहित कश्मीर की वादियों को घूम के आईये और वापसी मे स्वच्छ गंगा मैया में स्नान करके 2019 की चुनाव की तैयारी में लग जाइये... और हाँ 2019 के वोट में हमारे भारत रत्न श्री अटल बिहारी जी को सहृदय जरूर याद करना जो कर्मचारियों की पेंशन खत्म कर आज स्वयं.............पेंशन पर ही जीवन का आनन्द ले रहे हैं 😜😜😜😜😜😜 जय हो....... 😇नेतागिरी
- Get link
- X
- Other Apps
कांग्रेस सत्तर सालो में इतनी बदनाम ना हुई जितनी भाजपा एक कर्नाटक चुनाव में हो गई ~
- Get link
- X
- Other Apps
मोदीनोमिक्स अनुसार कच्चे तेल के दाम विश्व भर में भले ही गिर रहें हो,एक मात्र भारत में आये दिन पेट्रोल डीजल के दामों में दिन दूनी,रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है। कहा आएंगे अच्छे दिन पर क्या पता था होंगे जेब में पैसे बिन? UPA के समय पेट्रोल-डीज़ल पर तंज कसते लोग कहां हैं गुमशुदा?
- Get link
- X
- Other Apps
चूहा अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं मगर जिन्दा हो तो मारे बिना चैन नहीं लेते हैं.. साँप अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं मगर जिन्दा हो तो उसी वक़्त मार देते हैं.. माँ बाप अगर तस्वीरों में हो तो सब पूजते हैं, मगर जिन्दा है तो कीमत नहीं समझते। बस यही समझ नहीं आता कि ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों और पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों.. *जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को कंधा देना पुण्य समझते हैं* *_काश इस तरह ज़िन्दा इंसान को सहारा देंना पुण्य समझने लगे तो ज़िन्दगी आसान हो जायेगी_* *एक बार जरूर सोचिए ..* *सुप्रभात!* *_आपका दिन शुभ हो।_*
- Get link
- X
- Other Apps
. *((((( "एक सुन्दर ~ प्रसंग" )))))* :: *एक बच्चा जला देने वाली गर्मी में नंगे पैर* *गुलदस्ते बेच रहा था..* :: *लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे..* :: *एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत* *दुःख हुआ, सज्जन ने बाज़ार से नया जूता* *ख़रीदा और उसे देते हुए कहा :: "बेटा लो,* *ये जूता पहन लो..!!"* :: *लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले* *और पहन लिए..* :: *उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था..* *वो उस सज्जन की तरफ़ पलट*ा- *और हाथ थाम कर पूछा : "आप भगवान हैं..??* :: *"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को* *हाथ लगा कर कहा ~ "नहीं *बेटा, नहीं..* *मैं भगवान नहीं..!!"* :: *लड़का फिर मुस्कराया और कहा,* *तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे..??* :: *क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था कि* *मुझे नये जूते दे दें...* :: *वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को* *प्यार से चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा..!!* :: *अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का* *दोस्त होना कोई मुश्किल काम नहीं..!!* *खुशियाँ बाटने से मिलती है ~ मंदिर में नहीं..!!
- Get link
- X
- Other Apps
कमल को पंकज कहते हैं। पंक यानी कीचड़; कीचड़ से जो जन्मता है उसका नाम पंकज। कितना अदभुत रूपांतरण होता है। कहां कीचड़, गंदी कीचड़, एक गंदी तलैया तालाब की, और कहां फिर यह प्यारा कमल! इस देश ने तो कमल के ऊपर किसी फूल को नहीं रखा। इसलिए विष्णु की नाभि में कमल को उगाया है। इसलिए बुद्ध को कमल पर बिठाया है। कमल इस देश के प्राणों में बसा है। कमल की कुछ खूबी है, कमल में कुछ जादू है, जो किसी फूल में नहीं है। वह जादू क्या है? वह जादू यह है कि कमल बड़ी अशुद्ध कीचड़ से उठता है, और इतना शुद्ध, इतना निर्विकार; चमत्कार है कमल! कमल रहस्यपूर्ण है। कमल इस जगत में रूपांतरण का प्रतीक है। अदभुत रूपांतरण का। सारा रसायन बदल गया। कहां कीचड़ थी गंदगी से भरी, बदबू से भरी, सोच भी न सकते थे कि इसमें कमल पैदा हो सकता है। जिसने जाना नहीं है कि कमल कीचड़ में पैदा होता है, वह कमल को देखकर कभी कल्पना भी नहीं कर सकता है कि कीचड़ से इसका कोई संबंध हो सकता है। एक दाग भी तो नहीं होता है कमल पर कीचड़ का। और सुरभि, और रंग अनूठा और खिलावट! इस पृथ्वी पर कमल से कोमल और क्या है? तुमने प्रेम का आधा ही हिस्सा देखा। जिसने प्रेम में सिर्फ कामवासना देखी, उसने कीचड़ देखी। जिसने प्रेम में सिर्फ संभोग देखा, उसने कीचड़ देखी। और जिसने प्रेम में समाधि देखी, उसने कमल देखा। जिसने प्रेम में भक्ति देखी, उसने कमल देखा। उठो, कीचड़ से कमल की यात्रा करो! 🌹🌹🔥🔥✍ अथातो भक्ति जिज्ञासा ( भाग 1 )
- Get link
- X
- Other Apps
*फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है पर अगरबत्ती को नहीं,* *क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है...और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।* Good Night
- Get link
- X
- Other Apps
भाजपा के कारनामे - चुनाव आयोग से पहले, -चुनाव की तारीख घोषित नतीजे आने के पहले, -सरकार बनाने का दावा पेश राज्यपाल के बुलावे के पहले, -शपथग्रहण की तारीख तय बहुमत ना होने पर भी, -सुप्रीमकोर्ट में शपथपत्र इमानदार विधायकों को, -ख़रीदने की झूठी अफ़वाह —ये दल है, या दलदल..?
- Get link
- X
- Other Apps
आखिर भाजपा को वोट कौन दे रहा है? "किसान परेशान"दलित परेशान''बेरोजगार युवा परेशान''मजदूर परेशान''देश का भविष्य छात्र असंतुष्ट''शिक्षक परेशान''GSTसे व्यापारी एवं ग्राहक परेशान''पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से हर व्यक्ति परेशान''संवैधानिक अधिकारों को ख़तम करने से OBC और SC ST नाराज!
- Get link
- X
- Other Apps
आज का दिन भारतीय राजनीति में धनबल की जगह जनमत की जीत का दिन है. सबको खरीद लेने का दावा करने वालों को आज ये सबक मिल गया है कि अभी भी भारत की राजनीति में ऐसे लोग बाकी हैं, जो उनकी तरह राजनीति को कारोबार नहीं मानते हैं. नैतिक रूप से तो केंद्र की सरकार को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
- Get link
- X
- Other Apps
भाजपा का सरकार बनाने का फ़ोर्मूला : यदि ईवीएम सेट ना हो तो विधायक ख़रीद लो (गोवा, मेघालय) यदि विधायक सेट ना हो तो सीएम ख़रीद लो (बिहार) यदि बहुमत सेट ना हो तो राज्यपाल ख़रीद लो (कर्नाटक) जब कुछ भी सेट ना हो तो राम को बेंचने लगो (यूपी) गंदा है, पर धंधा है। 🤔🤔
- Get link
- X
- Other Apps
💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘ इनसान दुखी रहता है क्योंकि वह चीजों को पकड कर जीता है | 1).कोई धन को पकड कर जीता है । 2).कोई बीते हुए दिनों की बातों को, तो कोई आने वाले दिनो के फिक्र को पकड कर जीता है।। जितना पकडोगे उतना इनसे अपने मन को छुडवा नहीं पाओगे....... सब फिक्र छोडकर परमात्मा का हाथ पकड़कर जीओ.... क्योंकि जिसने पैदा किया इस दुनियां मे वही समभालेगा। जिसने इस छोटी सी बात को पकड लिया समझ लीजिए, सुखों ने उसको जकड लिया.. 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुपरभात🌸 💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘
- Get link
- X
- Other Apps
आधी रात को सुप्रीम कोर्ट में गवर्नर के येदुरप्पा के शपथ दिलवाने के आदेश पर सुनवाई, क्या गोवा, मणिपुर भूल गए सर? क्या सुप्रीम कोर्ट निष्पक्ष फैसला देगी? क्या गवर्नर के रोल पर सख्त आदेश आएगा? क्या कोर्ट खरीद फरोख्त को रोकने में सफल होगी? उत्तर देकर रिट्वीट करे।
- Get link
- X
- Other Apps
☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸 जिस ने इच्छा और ज़रूरत के बीच का भेद जान लिया, जीवन जीने का मज़ा उसी ने उठाया क्योंकि इच्छा के लिए कोई मेहनत नही करनी पड़ती लेकिन ज़रूरतें बिना मेहनत पूरी नही होती I वैसे भी जो प्राप्ति मेहनत के बाद होती है उसमें ही जयादा आनंद आता है I 🙏 जय श्री मदन जी🙏 💥शुभ प्रभात 💥 ☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸
- Get link
- X
- Other Apps
अंग्रेजों ने हमें चारित्रिक रूप से, और नैतिक रूप से नीचा दिखाने के लिए, कमज़ोर बनाने के लिए, शराब के साथ एक काम और भी किया था। और उसमें भी हम भारतवासी काफी डूब गए हैं। और वह दूसरा काम यह था – भारत के वासियों को वेश्यावृत्ति के रास्ते पर धकेलना। बहुत खराब काम यह अंग्रेजों ने किया था। आपको सुनकर ताज्जुब होगा, कि 1760 के पहले हिंदुस्तान में कोई शराब नहीं पीता था, ऐसे ही, 1760 के पहले के जो दस्तावेज़ हैं, रिकॉर्ड हैं, वे बताते हैं कि इस देश में कोई वेश्याघर नहीं था, वेश्यालय नहीं था। पूरे हिन्दुस्तान में ! ये अँगरेज़ थे जिंहोंने सबसे पहला वेश्यालय खोल सन 1760 में प्लासी के युद्ध के बाद कलकत्ते में। कलकत्ता में एक बहुत बदनाम इलाका कहा जाता है, जिसको सरकार रेड लाइट एरिया कहती है, और उसका नाम है सोनागाची। यह सोनागाची का रेड लाइट एरिया है – आपको सुनकर बहुत अफ़सोस होगा, दुःख होगा – यह अंग्रेजों का बसाया हुआ है, और अंग्रेजों का बनाया हुआ है।
- Get link
- X
- Other Apps
कोल्ड ड्रिंक्स पर सरकार का दोगुलापन – हमारे एक साथी भाई अनूप पाण्डेय जी ने भारत सरकार से यह जानकारी ली तो चित्र में लिखे पत्र में जवाब मिला उसका हिंदी में अनुवाद इस प्रकार है प्रश्न 1 और प्रश्न 2 – सरकार द्वारा एक सांसद को कितनी प्रकार की सब्सिडी दी जाती है और भारत सरकार इन सब्सिडी पर कितना खर्च करती है उत्तर मिला : यह अस्पष्ट प्रश्न है और RTI एक्ट के अंतर्गत नहीं आता प्रश्न 3 – क्या यह सत्य है की संसद की कैंटीन में कोक और पेप्सी पर रोक है अगर हां तो क्यों? उत्तर मिला : संसद परिसर में 6 अगस्त 2003 से सभी ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक की पूर्ती और बिक्री पर रोक है, यह निर्णय संसद परिसर में भोजन प्रबंधन की संयुक्त समिति द्वारा लिए गया. (“क्यों” का उत्तर नहीं दिया गया) प्रश्न 4 – संसद की कैंटीन में परोसे जाने वाले मेनू का विवरण उत्तर : संलग्न है प्रश्न 5- उन सांसदों के नाम जिन्होंने LPG सब्सिडी को छोड़ दिया है उत्तर : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को अग्रेषित कर दिया गया अब कोल्ड ड्रिंक वाले मुद्दे पर सरकार से कोई पूछे की क्यों पूरे भारत के लोगो के अनगनित कारणों के कारण यह विष बिकवाया जा रहा है जो वेह स्वयं नहीं लेना चाह्ते और हम भारत के लोग जब तक रोक नहीं लगेगी विष लेना बंद नहीं करेंगे
- Get link
- X
- Other Apps
हमारे एक साथी भाई अनूप पाण्डेय जी ने भारत सरकार से यह जानकारी ली थी कि संसद की सभी कैंटीनों में अगस्त 2003 से कोकाकोला, पेप्सी, थम्स-अप, फैंटा, सेवन-अप, डाइट पेप्सी और लिम्का जैसे तमाम सॉफ्ट ड्रिंक बैन हैं क्योंकि इनसे सांसदों के स्वास्थ्य को खतरा है। लेकिन देश की बाकी जनता (भाइयों-बहनों!) इन्हें बेधड़क पी सकती है। यहां तक कि जगत प्रकाश नड्डा जी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में बच्चों के लिए जारी ब्रोशर ‘हेल्दी चिल्ड्रेन, हेल्दी इंडिया’ तक में यह जिक्र करना उचित नहीं समझा कि सॉफ्ट ड्रिंक बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। ऐसा तब, जब भारत पहले ही पांच करोड़ से ज्यादा टाइप-2 डायबिटीज़ के रोगियों के साथ दुनिया में मधुमेह की राजधानी कहा जाने लगा है।
- Get link
- X
- Other Apps
डीआईजी नवनीत सिकेरा जी ने एक *बेहद मार्मिक स्टोरी* पोस्ट की। एक *जज अपनी पत्नी को क्यों दे रहे हैं तलाक???*। *""रोंगटे खड़े"" कर देने वाली स्टोरी* को जरूर पढ़े और लोगों को शेयर करें। ⚡कल रात एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मेरी *ज़िन्दगी के कई पहलुओं को छू लिया*. करीब 7 बजे होंगे, शाम को मोबाइल बजा । उठाया तो *उधर से रोने की आवाज*... मैंने शांत कराया और पूछा कि *भाभीजी आखिर हुआ क्या*? उधर से आवाज़ आई.. *आप कहाँ हैं??? और कितनी देर में आ सकते हैं*? मैंने कहा:- *"आप परेशानी बताइये"*। और "भाई साहब कहाँ हैं...?माताजी किधर हैं..?" "आखिर हुआ क्या...?" लेकिन *उधर से केवल एक रट कि "आप आ जाइए"*, मैंने आश्वाशन दिया कि *कम से कम एक घंटा पहुंचने में लगेगा*. जैसे तैसे पूरी घबड़ाहट में पहुँचा; देखा तो भाई साहब [हमारे मित्र जो जज हैं] सामने बैठे हुए हैं; *भाभीजी रोना चीखना कर रही हैं* 12 साल का बेटा भी परेशान है; 9 साल की बेटी भी कुछ नहीं कह पा रही है। मैंने भाई साहब से पूछा कि *""आखिर क्या बात है""*??? *""भाई साहब कोई जवाब नहीं दे रहे थे ""*. फिर भाभी जी ने कहा ये देखिये *तलाक के पेपर, ये कोर्ट से तैयार करा के लाये हैं*, मुझे तलाक देना चाहते हैं, मैंने पूछा - *ये कैसे हो सकता है???. इतनी अच्छी फैमिली है. 2 बच्चे हैं. सब कुछ सेटल्ड है. ""प्रथम दृष्टि में मुझे लगा ये मजाक है""*. लेकिन मैंने बच्चों से पूछा *दादी किधर है*, बच्चों ने बताया पापा ने उन्हें 3 दिन पहले *नोएडा के वृद्धाश्रम में शिफ्ट* कर दिया है. मैंने घर के नौकर से कहा। मुझे और भाई साहब को चाय पिलाओ; कुछ देर में चाय आई. भाई साहब को *बहुत कोशिशें कीं चाय पिलाने की*. लेकिन उन्होंने नहीं पी और कुछ ही देर में वो एक *"मासूम बच्चे की तरह फूटफूट कर रोने लगे "*बोले मैंने 3 दिन से कुछ भी नहीं खाया है. मैं अपनी 61 साल की माँ को कुछ लोगों के हवाले करके आया हूँ. *पिछले साल से मेरे घर में उनके लिए इतनी मुसीबतें हो गईं कि पत्नी (भाभीजी) ने कसम खा ली*. कि *""मैं माँ जी का ध्यान नहीं रख सकती""*ना तो ये उनसे बात करती थी और ना ही मेरे बच्चे बात करते थे. *रोज़ मेरे कोर्ट से आने के बाद माँ खूब रोती थी*. नौकर तक भी *अपनी मनमानी से व्यवहार करते थे* माँ ने 10 दिन पहले बोल दिया.. बेटा तू मुझे *ओल्ड ऐज होम* में शिफ्ट कर दे. मैंने बहुत *कोशिशें कीं पूरी फैमिली को समझाने की*, लेकिन *किसी ने माँ से सीधे मुँह बात नहीं की*. *जब मैं 2 साल का था तब पापा की मृत्यु हो गई थी दूसरों के घरों में काम करके *""मुझे पढ़ाया. मुझे इस काबिल बनाया कि आज मैं जज हूँ""*. लोग बताते हैं माँ कभी दूसरों के घरों में काम करते वक़्त भी मुझे अकेला नहीं छोड़ती थीं. *उस माँ को मैं ओल्ड ऐज होम में शिफ्ट करके आया हूँ*. पिछले 3 दिनों से मैं *अपनी माँ के एक-एक दुःख को याद करके तड़प रहा हूँ,*जो उसने केवल मेरे लिए उठाये। मुझे आज भी याद है जब.. *""मैं 10th की परीक्षा में अपीयर होने वाला था. माँ मेरे साथ रात रात भर बैठी रहती""*. एक बार *माँ को बहुत फीवर हुआ मैं तभी स्कूल से आया था*. उसका *शरीर गर्म था, तप रहा था*. मैंने कहा *माँ तुझे फीवर है हँसते हुए बोली अभी खाना बना रही थी इसलिए गर्म है*. लोगों से *उधार माँग कर मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी तक पढ़ाया*. मुझे *ट्यूशन तक नहीं पढ़ाने देती थीं*कि कहीं मेरा टाइम ख़राब ना हो जाए. *कहते-कहते रोने लगे..और बोले--""जब ऐसी माँ के हम नहीं हो सके तो हम अपने बीबी और बच्चों के क्या होंगे""*. हम जिनके *शरीर के टुकड़े हैं*,आज हम उनको *ऐसे लोगों के हवाले कर आये, ""जो उनकी आदत, उनकी बीमारी, उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते""*, जब मैं ऐसी माँ के लिए कुछ नहीं कर सकता तो *"मैं किसी और के लिए भला क्या कर सकता हूँ".* आज़ादी अगर इतनी प्यारी है और *माँ इतनी बोझ लग रही हैं, तो मैं पूरी आज़ादी देना चाहता हूँ* . जब *मैं बिना बाप के पल गया तो ये बच्चे भी पल जाएंगे*. इसीलिए मैं तलाक देना चाहता हूँ। *सारी प्रॉपर्टी इन लोगों के हवाले* करके उस *ओल्ड ऐज होम* में रहूँगा. कम से कम मैं माँ के साथ रह तो सकता हूँ। और अगर *इतना सब कुछ कर के ""माँ आश्रम में रहने के लिए मजबूर है"", तो एक दिन मुझे भी आखिर जाना ही पड़ेगा*. माँ के साथ रहते-रहते आदत भी हो जायेगी. *माँ की तरह तकलीफ* तो नहीं होगी. *जितना बोलते उससे भी ज्यादा रो रहे थे*. बातें करते करते रात के 12:30 हो गए। मैंने भाभीजी के चेहरे को देखा. उनके *भाव भी प्रायश्चित्त और ग्लानि* से भरे हुए थे; मैंने ड्राईवर से कहा अभी हम लोग नोएडा जाएंगे। भाभीजी और बच्चे हम सारे लोग नोएडा पहुँचे. *बहुत ज़्यादा रिक्वेस्ट करने पर गेट खुला*. भाई साहब ने उस *गेटकीपर के पैर पकड़ लिए*, बोले मेरी माँ है, मैं उसको लेने आया हूँ, चौकीदार ने कहा क्या करते हो साहब, भाई साहब ने कहा *मैं जज हूँ,* उस चौकीदार ने कहा:- *""जहाँ सारे सबूत सामने हैं तब तो आप अपनी माँ के साथ न्याय नहीं कर पाये, औरों के साथ क्या न्याय करते होंगे साहब"*। इतना कहकर हम लोगों को वहीं रोककर वह अन्दर चला गया. अन्दर से एक महिला आई जो *वार्डन* थी. उसने *बड़े कातर शब्दों में कहा*:- "2 बजे रात को आप लोग ले जाके कहीं मार दें, तो *मैं अपने ईश्वर को क्या जबाब दूंगी..*?" मैंने सिस्टर से कहा *आप विश्वास करिये*. ये लोग *बहुत बड़े पश्चाताप में जी रहे हैं*. अंत में किसी तरह उनके कमरे में ले गईं. *कमरे में जो दृश्य था, उसको कहने की स्थिति में मैं नहीं हूँ.* केवल एक फ़ोटो जिसमें *पूरी फैमिली* है और वो भी माँ जी के बगल में, जैसे किसी बच्चे को सुला रखा है. मुझे देखीं तो उनको लगा कि बात न खुल जाए लेकिन जब मैंने कहा *हम लोग आप को लेने आये हैं, तो पूरी फैमिली एक दूसरे को पकड़ कर रोने लगी* आसपास के कमरों में और भी बुजुर्ग थे सब लोग जाग कर बाहर तक ही आ गए. *उनकी भी आँखें नम थीं* कुछ समय के बाद चलने की तैयारी हुई. पूरे आश्रम के लोग बाहर तक आये. किसी तरह हम लोग आश्रम के लोगों को छोड़ पाये. सब लोग इस आशा से देख रहे थे कि *शायद उनको भी कोई लेने आए, रास्ते भर बच्चे और भाभी जी तो शान्त रहे*....... लेकिन भाई साहब और माताजी एक दूसरे की *भावनाओं को अपने पुराने रिश्ते पर बिठा रहे थे*.घर आते-आते करीब 3:45 हो गया. 👩 💐 *भाभीजी भी अपनी ख़ुशी की चाबी कहाँ है; ये समझ गई थी* 💐 मैं भी चल दिया. लेकिन *रास्ते भर वो सारी बातें और दृश्य घूमते रहे*. 👵 💐*""माँ केवल माँ है""* 💐👵 *उसको मरने से पहले ना मारें.* *माँ हमारी ताकत है उसे बेसहारा न होने दें , अगर वह कमज़ोर हो गई तो हमारी संस्कृति की ""रीढ़ कमज़ोर"" हो जाएगी* , बिना रीढ़ का समाज कैसा होता है किसी से छुपा नहीं अगर आपकी परिचित परिवार में ऐसी कोई समस्या हो तो उसको ये जरूर पढ़ायें, *बात को प्रभावी ढंग से समझायें , कुछ भी करें लेकिन हमारी जननी को बेसहारा बेघर न होने दें*, अगर *माँ की आँख से आँसू गिर गए तो *"ये क़र्ज़ कई जन्मों तक रहेगा"*, यकीन मानना सब होगा तुम्हारे पास पर *""सुकून नहीं होगा""* , सुकून सिर्फ *माँ के आँचल* में होता है उस *आँचल को बिखरने मत देना*। ✍👏👏💐💐👏👏 इस *मार्मिक दास्तान को खुद भी पढ़िये और अपने बच्चों को भी पढ़ाइये ताकि पश्चाताप न करना पड़े*। *धन्यवाद*!!! Salute sir
- Get link
- X
- Other Apps
जो अखिलेश यादव के शासन में बने एक्सप्रेस वे की जांच करा रहे थे वो अपने शासन में बन रहे पुल को नहीं संभाल पाए ~
- Get link
- X
- Other Apps
Karnataka effect : Instead of Mann ki Baat Dhan ki Baat Desh Badal chuka hai
- Get link
- X
- Other Apps
🌻🌿🌺🌻🌿🌺🌻🌿🌺🌻 लोग समझते हैं,कि नरम दिल वाले बेवकूफ होते हैं ! जबकि सच्चाई यह है,कि नरम दिल वाले बेवकूफ नही होते ! वे बखूबी ये जानते हैं,कि लोग उनके साथ क्या कर रहे है ! पर हर बार लोगों को माफ करना,यह जाहिर करता है,कि वो एक खूबसूरत “दिल”के मालिक हैं ! और वे रिश्तों को सँभालना बखूबी जानते हैं ! 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुपरभात🌸 🌻🌿🌺🌻🌿🌺🌻🌿🌺🌻
- Get link
- X
- Other Apps
इस बीच प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में एक पुल गिर पड़ा। 50 लोग दबे हैं। ईश्वर उनकी रक्षा करें। मगर सवाल है कि जो अपने क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल नहीं संभाल सकते,वो देश क्या संभालेंगे ? देश की तबाही का राज समझ में आया ? https://t.co/oMCNpbKZ5y
- Get link
- X
- Other Apps
आपसे निवेदन है की ये मैसेज सभी छात्रो तक पहुँचाऐ 1. (α+в)²= α²+2αв+в² 2. (α+в)²= (α-в)²+4αв 3. (α-в)²= α²-2αв+в² 4. (α-в)²= (α+в)²-4αв 5. α² + в²= (α+в)² - 2αв. 6. α² + в²= (α-в)² + 2αв. 7. α²-в² =(α + в)(α - в) 8. 2(α² + в²) = (α+ в)² + (α - в)² 9. 4αв = (α + в)² -(α-в)² 10. αв ={(α+в)/2}²-{(α-в)/2}² 11. (α + в + ¢)² = α² + в² + ¢² + 2(αв + в¢ + ¢α) 12. (α + в)³ = α³ + 3α²в + 3αв² + в³ 13. (α + в)³ = α³ + в³ + 3αв(α + в) 14. (α-в)³=α³-3α²в+3αв²-в³ 15. α³ + в³ = (α + в) (α² -αв + в²) 16. α³ + в³ = (α+ в)³ -3αв(α+ в) 17. α³ -в³ = (α -в) (α² + αв + в²) 18. α³ -в³ = (α-в)³ + 3αв(α-в) ѕιη0° =0 ѕιη30° = 1/2 ѕιη45° = 1/√2 ѕιη60° = √3/2 ѕιη90° = 1 ¢σѕ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕιη тαη0° = 0 тαη30° = 1/√3 тαη45° = 1 тαη60° = √3 тαη90° = ∞ ¢σт ιѕ σρρσѕιтє σƒ тαη ѕє¢0° = 1 ѕє¢30° = 2/√3 ѕє¢45° = √2 ѕє¢60° = 2 ѕє¢90° = ∞ ¢σѕє¢ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕє¢ 2ѕιηα¢σѕв=ѕιη(α+в)+ѕιη(α-в) 2¢σѕαѕιηв=ѕιη(α+в)-ѕιη(α-в) 2¢σѕα¢σѕв=¢σѕ(α+в)+¢σѕ(α-в) 2ѕιηαѕιηв=¢σѕ(α-в)-¢σѕ(α+в) ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв. » ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв - ѕιηα ѕιηв. » ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв. » ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв. » тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв) » тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв) » ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв) » ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα) » ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв. » ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв +ѕιηα ѕιηв. » ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв. » ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв. » тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв) » тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв) » ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв) » ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα) α/ѕιηα = в/ѕιηв = ¢/ѕιη¢ = 2я » α = в ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕв » в = α ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕα » ¢ = α ¢σѕв + в ¢σѕα » ¢σѕα = (в² + ¢²− α²) / 2в¢ » ¢σѕв = (¢² + α²− в²) / 2¢α » ¢σѕ¢ = (α² + в²− ¢²) / 2¢α » Δ = αв¢/4я » ѕιηΘ = 0 тнєη,Θ = ηΠ » ѕιηΘ = 1 тнєη,Θ = (4η + 1)Π/2 » ѕιηΘ =−1 тнєη,Θ = (4η− 1)Π/2 » ѕιηΘ = ѕιηα тнєη,Θ = ηΠ (−1)^ηα 1. ѕιη2α = 2ѕιηα¢σѕα 2. ¢σѕ2α = ¢σѕ²α − ѕιη²α 3. ¢σѕ2α = 2¢σѕ²α − 1 4. ¢σѕ2α = 1 − ѕιη²α 5. 2ѕιη²α = 1 − ¢σѕ2α 6. 1 + ѕιη2α = (ѕιηα + ¢σѕα)² 7. 1 − ѕιη2α = (ѕιηα − ¢σѕα)² 8. тαη2α = 2тαηα / (1 − тαη²α) 9. ѕιη2α = 2тαηα / (1 + тαη²α) 10. ¢σѕ2α = (1 − тαη²α) / (1 + тαη²α) 11. 4ѕιη³α = 3ѕιηα − ѕιη3α 12. 4¢σѕ³α = 3¢σѕα + ¢σѕ3α » ѕιη²Θ+¢σѕ²Θ=1 » ѕє¢²Θ-тαη²Θ=1 » ¢σѕє¢²Θ-¢σт²Θ=1 » ѕιηΘ=1/¢σѕє¢Θ » ¢σѕє¢Θ=1/ѕιηΘ » ¢σѕΘ=1/ѕє¢Θ » ѕє¢Θ=1/¢σѕΘ » тαηΘ=1/¢σтΘ » ¢σтΘ=1/тαηΘ » тαηΘ=ѕιηΘ/¢σѕΘ "महत्वपूर्ण".. 9th,10th,11th,12th, गणित विषय के सारे फॉर्मूले है.. कृपया करके सभी बच्चों के parents को जरूर share करें और बच्चों को दिखाने को कहें। धन्यवाद साथियों बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है उम्मीद करता हूं आखिर तक पढकर आगे पोस्ट करोगे. » B. A. — Bachelor of Arts. » M. A. — Master of Arts. »B.tech - Bachelor of Technology » B. Sc. — Bachelor of Science » M. Sc. — Master of Science » B. Sc. Ag. — Bachelor of Science in Agriculture » M. Sc. Ag. — Master of Science in Agriculture » M. B. B. S. — Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery » B.A.M.S- Bachelor of Ayurved Medicine and surgery » M. D. — Doctor of Medicine » M. S. — Master of Surgery » Ph. D. / D. Phil. — Doctor of Philosophy (Arts & Science) » D. Litt./Lit. — Doctor of Literature / Doctor of Letters » D. Sc. — Doctor of Science » B. Com. — Bachelor of Commerce » M. Com. — Master of Commerce » Dr. — Doctor » B. P. — Blood Pressure » Mr. — Mister » Mrs. — Mistress » M.S. — miss (used for female married & unmarried) » Miss — used before unmarried girls) » M. P. — Member of Parliament » M. L. A. — Member of Legislative Assembly » M. L. C. — Member of Legislative Council » P. M. — Prime Minister » C. M. — Chief Minister » C-in-C — Commander-In-Chief » L. D. C. — Lower Division Clerk » U. D. C. — Upper Division Clerk » Lt. Gov. — Lieutenant Governor » D. M. — District Magistrate » V. I. P. — Very Important Person » I. T. O. — Income Tax Officer » C. I. D. — Criminal Investigation Department » C/o — Care of » S/o — Son of » C. B. I. — Central Bureau of Investigation » G. P. O. — General Post Office » H. Q. — Head Quarters » E. O. E. — Errors and Omissions Excepted » Kg. — Kilogram » KW. — Kilowatts Gm. — Gram Km. — Kilometer Ltd. — Limited M. P. H. — Miles Per Hour KM. P. H. — Kilometre Per Hour P. T. O. — Please Turn Over P. W. D. — Public Works Department C. P. W. D. — Central Public Works Department U. S. A. — United States of America U. K. — United Kingdom (England) U. P. — Uttar Pradesh M. P. — Madhya Pradesh H. P. — Himachal Pradesh U. N. O. — United Nations Organization W. H. O. — World Health Organization B. B. C. — British Broadcasting Corporation B. C. — Before Christ A. C. — Air Conditioned I. G. — Inspector General (of Police) D. I. G. — Deputy Inspector General (of Police) S. S. P. — Senior Superintendent of Police D. S. P. — Deputy Superintendent of Police S. D. M. — Sub-Divisional Magistrate S. M. — Station Master A. S. M. — Assistant Station Master V. C. — Vice-Chancellor A. G. — Accountant General C. R. — Confidential Report I. A. S. — Indian Administrative Service I. P. S. — Indian Police Service I. F. S. — Indian Foreign Service or Indian Forest Service I. R. S. — Indian Revenue Service P. C. S. — Provincial Civil Service M. E. S. — Military Engineering Service ☀Full Form Of Some technical Words » VIRUS - Vital Information Resource Under Seized. » 3G -3rd Generation. » GSM - Global System for Mobile Communication. » CDMA - Code Division Multiple Access. » UMTS - Universal Mobile Telecommunication System. » SIM - Subscriber Identity Module . » AVI = Audio Video Interleave » RTS = Real Time Streaming » SIS = Symbian OS Installer File » AMR = Adaptive Multi-Rate Codec » JAD = Java Application Descriptor » JAR = Java Archive » JAD = Java Application Descriptor » 3GPP = 3rd Generation Partnership Project » 3GP = 3rd Generation Project » MP3 = MPEG player-3 » MP4 = MPEG-4 video file » AAC = Advanced Audio Coding » GIF= Graphic Interchangeable Format » JPEG = Joint Photographic Expert Group » BMP = Bitmap » SWF = Shock Wave Flash » WMV = Windows Media Video » WMA = Windows Media Audio » WAV = Waveform Audio » PNG = Portable Network Graphics » DOC =Document (Microsoft Corporation) » PDF = Portable Document Format » M3G = Mobile 3D Graphics » M4A = MPEG-4 Audio File » NTH = Nokia Theme (series 40) » THM = Themes (Sony Ericsson) » MMF =Synthetic Music Mobile Application File » NRT = Nokia Ringtone » XMF = Extensible Music File » WBMP = Wireless Bitmap Image » DVX = DivX Video » HTML = Hyper Text Markup Language » WML =Wireless Markup Language » CD -Compact Disk. » DVD - Digital Versatile Disk. » CRT - Cathode Ray Tube. » DAT - Digital Audio Tape. » DOS - Disk Operating System. » GUI -Graphical User Interface. » HTTP - Hyper Text Transfer Protocol. » IP - Internet Protocol. » ISP - Internet Service Provider. » TCP - Transmission Control Protocol. » UPS - Uninterruptible Power Supply. » HSDPA -High Speed Downlink Packet Access. » EDGE - Enhanced Data Rate for Evolution. » GSM- [Global System for Mobile Communication] » VHF - Very High Frequency. » UHF - Ultra HighFrequency. » GPRS - General Packet Radio Service. » WAP - Wireless Application Protocol. » TCP - Transmission Control Protocol. » ARPANET - Advanced Research Project Agency Network. » IBM - International Business Machines. » HP - Hewlett Packard. » AM/FM - Amplitude/ Frequency Modulation ☝Whatsapp ke itihaas me pahli baar....kaam ka msg......... Here are Toll Free numbers in India .....very very useful...!!!! ☀Airlines Indian Airlines - 1800 180 1407 Jet Airways - 1800 225 522 Spice Jet - 1800 180 3333 Air India - 1800 227 722 Kingfisher -1800 180 0101 ☀Banks ABN AMRO - 1800 112 224 Canara Bank - 1800 446 000 Citibank - 1800 442 265 Corporation Bank - 1800 443 555 Development Credit Bank - 1800 225 769 HDFC Bank - 1800 227 227 ICICI Bank - 1800 333 499 ICICI Bank NRI -1800 224 848 IDBI Bank -1800 116 999 Indian Bank -1800 425 1400 ING Vysya -1800 449 900 Kotak Mahindra Bank - 1800 226 022 Lord Krishna Bank -1800 112 300 Punjab National Bank - 1800 122 222 State Bank of India - 1800 441 955 Syndicate Bank - 1800 446 655 ☀Automobiles Mahindra Scorpio -1800 226 006 Maruti -1800 111 515 Tata Motors - 1800 255 52 Windshield Experts - 1800 113 636 ☀Computers / IT Adrenalin - 1800 444 445 AMD -1800 425 6664 Apple Computers-1800 444 683 Canon -1800 333 366 Cisco Systems- 1800 221 777 Compaq - HP -1800 444 999 Data One Broadband - 1800 424 1800 Dell -1800 444 026 Epson - 1800 44 0011 eSys - 3970 0011 Genesis Tally Academy - 1800 444 888 HCL - 1800 180 8080 IBM - 1800 443 333 Lexmark - 1800 22 4477 Marshal's Point -1800 33 4488 Microsoft - 1800 111 100 Microsoft Virus Update - 1901 333 334 Seagate - 1800 180 1104 Symantec - 1800 44 5533 TVS Electronics-1800 444 566 WeP Peripherals-1800 44 6446 Wipro - 1800 333 312 Xerox - 1800 180 1225 Zenith - 1800 222 004 ☀Indian Railways General Enquiry 139 Central Enquiry 131 Reservation 139 Railway Reservation Enquiry 1345, 1335, 1330 Centralised Railway Enquiry 133, 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8 & 9 Couriers / Packers & Movers ABT Courier - 1800 448 585 AFL Wizz - 1800 229 696 Agarwal Packers & Movers - 1800 114 321 Associated Packers P Ltd - 1800 214 560 DHL - 1800 111 345 FedEx - 1800 226 161 Goel Packers & Movers - 1800 11 3456 UPS - 1800 227 171 ☀Home Appliances Aiwa/Sony - 1800 111 188 Anchor Switches - 1800 227 7979 Blue Star - 1800 222 200 Bose Audio - 112 673 Bru Coffee Vending Machines - 1800 4 7171 Daikin Air Conditioners - 1800 444 222 DishTV - 1800 123 474 Faber Chimneys - 1800 214 595 Godrej - 1800 225 511 Grundfos Pumps - 1800 334 555 LG - 1901 180 9999 Philips - 1800 224 422 Samsung - 1800 113 444 Sanyo - 1800 110 101 Voltas - 1800 334 546 *✨* *✨* . ✍ किसी के जीवन में आपके वजह से बहुत बड़ा काम हो जाये l फिजूल का संदेश तो रोजना भेजते हो लेकिन एक दिन अच्छा भेजो आपको बहुत सुकून मिलेगा।
- Get link
- X
- Other Apps
एक सर्वे करा कर देख लीजिए अगर सबसे ज़्यादा दलाल, भ्रष्टाचारी, बलात्कारी और गालीबाज़ नेता बीजेपी में न हो तो मैं रवीश कुमार पत्रकारिता छोड़ दूँगा ~
- Get link
- X
- Other Apps
🌻🌿🌻🌿🌻🌿🌻🌿🌻🌿 एक चीज़ जो रोज घट रही है, वो है आयु.....एक चीज़ जो रोज बढ़ रही है,वो है इच्छाएं | एक चीज़ जो सदा एक सी रहती है, वो है _विधि का विधान। एक सुखद जीवन के लिए, माथेे पर सच्चाई, होठों पर मुस्कुराहट और दिल में पवित्रता जरूरी है। जिसका मन मस्त है.. उसके पास सब कुछ है..!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 😊 सदैव प्रसन्न रहे। 😊 🌻🌿🌻🌿🌻🌿🌻🌿🌻🌿
- Get link
- X
- Other Apps
आदरणीय अमित शाह जी, जब CBI जांच में सामने आ गया है कि MLA कुलदीप सिंह सेंगर ने बलात्कार किया था तो फिर आपने अभी तक बलात्कारी विधायक को पार्टी से क्यों नहीं निकाला है ? किस मुँह से बेटी बचाओ का नारा दे रहे हैं आप ? पार्टी को किस नीति और सिद्धांत के रास्ते पर ले जा रहे हैं आप लोग?
- Get link
- X
- Other Apps
*एक तौलिया से पूरा घर नहाता था।* *दूध का नंबर बारी-बारी आता था।* *छोटा माँ के पास सो कर इठलाता था।* *पिताजी से मार का डर सबको सताता था।* *बुआ के आने से माहौल शान्त हो जाता था।* *पूड़ी खीर से पूरा घर रविवार व् त्यौहार मनाता था।* *बड़े भाई के कपड़े छोटे होने का इन्तजार रहता था।* *स्कूल मे बड़े भाई की ताकत से छोटा रौब जमाता था।* *बहन-भाई के प्यार का सबसे बड़ा नाता था।* *धन का महत्व कभी कोई सोच भी न पाता था।* *बड़े का बस्ता किताबें साईकिल कपड़े खिलोने पेन्सिल स्लेट स्टाईल चप्पल सब से छोटे का नाता था।* *मामा-मामी नाना-नानी पर हक जताता था।* *एक छोटी सी सन्दुक को अपनी जान से ज्यादा प्यारी तिजोरी बताता था।* *~~ अब ~~* *तौलिया अलग हुआ, दूध अधिक हुआ,* *माँ तरसने लगी, पिता जी डरने लगे,* *बुआ से कट गये, खीर की जगह पिज्जा बर्गर मोमो आ गये,* *कपड़े भी व्यक्तिगत हो गये, भाईयो से दूर हो गये,* *बहन से प्रेम कम हो गया,* *धन प्रमुख हो गया,अब सब नया चाहिये,* *नाना आदि औपचारिक हो गये।* *बटुऐ में नोट हो गये।* *कई भाषायें तो सीखे मगर संस्कार भूल गये।* *बहुत पाया मगर काफी कुछ खो गये।* *रिश्तो के अर्थ बदल गये,* *हम जीते तो लगते है* *पर संवेदनहीन हो गये।* *कृपया सोचें,हम कहां थे और अब कहां पहुँच गये।*
- Get link
- X
- Other Apps
आदरणीय प्रधानमंत्री जी~ क्या यह सच नहीं है कि मुख्यमंत्री रहते हुए यदुरप्पा पर भृष्टाचार के आरोप लगे...? यही नहीं इन आरोपों की बजह से उन्हें इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा था....? फिर उनमें ऐसी कौन सी अच्छाई है जो पुनः सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया....? #कर्नाटक
- Get link
- X
- Other Apps
कर्णाटक में जनतंत्र के पावन पर्व पर शुभकामनाएं. समझदारी से वोट करें, जुमलों की राजनीति के युग में भी किसी के झूठे वादों में न आयें, प्रदेश के विकास के लिए वोट करें, उचित उम्मीदवार का चयन करें. भारतीय जनतंत्र को मजबूती प्रदान करें. जय हिन्द #KarnatakaElections2018
- Get link
- X
- Other Apps
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿 किसी के विचारों से सहमत होना एक बात है,और किसी के विचारों को सुनना दूसरी बात है हम भले ही दूसरों के विचारों से सहमत न हों... कोई बात नहीं...लेकिन,हमें एक बार विचारों को सुन अवश्य लेना चाहिए...! क्योंकि यह सच है कि हर व्यक्ति"आपके स्तर की बात नहीं कर सकता मगर बिना उसे सुने आप उसका स्तर भी तो नहीं जान सकते। 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुप्रभात🌸 🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿
- Get link
- X
- Other Apps
suprume court के आदेश समान कार्य का समान बेतन सरकार कब लागू करेगी, हम युवा बेरोजगार कम्पनियो के हाथो कब तक 5000,6000 पर नौकरी करता रहेगा यहीGood gov, का कार्य है
- Get link
- X
- Other Apps
ये आतंकवादी खुलेआम "अवैध हथियार" लहरा रहे हैं और साथ ही साथ "जय श्री राम" के नारे लगा रहे हैं, दूसरों को भी अवैध हथियार खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वो भी बिना डरे, ऐसा लगता है जैसे कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। @Uppolice कृपया इनकी पहचान करके इन पर कार्रवाही की जाए। https://t.co/D2XXEmxsG4
- Get link
- X
- Other Apps
💥☘🌸💥☘🌸💥☘🌸💥 जहाँ सूर्य की किरण हो,वहीं प्रकाश होता है |जहाँ भगवान के दर्शन हो,वहीं भव पार होता है |जहाँ संतो की वाणी हो, वही कल्याण होता है और जहॉं प्यार की भाषा हो,वहीं परिवार होता है। बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जायेगे,आओ हम जुड़ने के अवसर खोजे.. 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌷सुप्रभात🌷 🍀आपका दिन शुभ हो🍀 💥☘🌸💥☘🌸💥☘🌸💥
- Get link
- X
- Other Apps
*🙏 ( कर्म )🙏* *कर्म की थप्पड़ इतनी भारी और भयंकर होती है कि - हमारा संचित पुण्य कब जीरो बेलेन्स हो जाए पता भी नहीं चलता है ।* *पुण्य खत्म होने बाद समर्थ सम्राट को भी भीख मांगनी पड़ती है । इसलिए जब तक पंचेन्द्रिय सही सलामत* *है.....! स्वास्थ्य अच्छा है,... !* *बुढ़ापा दस्तक न दे..... उससे पहले सत्कर्म करके पुण्योपार्जन कर लीजिए ।* *जीवन का कटू सत्य है...... "कर्म" एक ऐसा रेस्टॉरेंट है जहाँ ऑर्डर देने की जरुरत नहीं है, हमें वही मिलता है जो हमन पकाया हैं*!
- Get link
- X
- Other Apps
EC के अनुसार: कर्नाटक में अब तक 75.94 करोड़ रु• की नकदी, 23.98 करोड़ रु• की 5 लाख लीटर से ज्यादा शराब, 43.25 करोड़ रु• की गोल्ड ज्वैलरी और 19.21 करोड़ रु• के अन्य सामान बरामद किए हैं। गरीबों की जेबों पर डाका इसीलिए डाला था न मोदी जी ? क्या आपका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है ?
- Get link
- X
- Other Apps
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿 उसने मेरा अपमान किया,मुझे कष्ट दिया,मुझे लूट लिया...जो व्यक्ति जीवन भर इन्हीं बातों को लेकर शिकायत करते रहते हैं, वे कभी भी चैन से नहीं रह पाते, सुकून से वही व्यक्ति रहते हैं जो खुद को इन बातों से ऊपर उठा लेते हैं। 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌷सुप्रभात🌷 🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿
- Get link
- X
- Other Apps
*मंदबुद्धि के लक्षण* *मंदबुद्धिे* = फ्री में बैलेंस, मोबाइल, pendrive, T-shirt, झुनझुना आदि के लिए मैसेज भेजते रहते हैं, जो इन्हें कभी नहीं मिलते। *महा मंदबुद्धि* =ये 2-2 साल पुराने मैसेज को मार्किट में नया है कहकर फारवर्ड करते रहते हैं। जैसे फलां जगह बच्ची मिली है इसे घर वालों तक पहुंचाओ। इनमें तारीख़ नहीं होती। तारीख़ होती तो पोल खुल जाती। *अखंड मंदबुद्धि* = ऐसे एक्सीडेंट की खबरे भेजते हैं, जो 2 साल पहले हुआ था। इनमें भी तारीख़ कभी नहीं होती। *विश्व प्रसिद्ध मंदबुद्धिे* =व्यर्थ की साईं इमेज, फूल, पत्ती या 1121 ॐ लिखकर कसम देकर लोगों को फारवर्ड करके अपनी बला ग्रुप के मेम्बरों पर चिपकाते हैं। ( *क्या मिलता है भाई???*) *ब्रम्हांड प्रसिद्ध मंदबुद्धिे* ="पुजारी मंदिर में पूजा कर रहा था फिर एक सांप/बन्दर आया और उसने इंसान का रूप ले लिया" इसे आगे भेजो लाटरी निकल जायेगी। *(अरे मूर्ख तेरी ही नहीं निकली तो दूसरे की क्या खाक निकलेगी?)* *मंदबुद्धिके बादशाह* =अभी अभी पैदा हुए बच्चे के गले में आलपिन फंस गई, 50 लाख लगेंगे *बच्चे के गले में आलपिन कौन डालेगा* ? *कौनसे ऑपरेशन में 50 लाख लगते हैं भाई ?* ऊपर से बोलेंगे कि *प्रति शेयर 50 पैसा* व्हाट्सऐप की तरफ से मिलेगा। जबकि सच्चाई ये है की व्हाट्सएप्प को 19 बिलियन डॉलर में खरीदने वाले मार्क जकरबर्ग को इससे अभी 25 पैसे नही मिलते। सबसे बड़ी *बेवकूफी* तो तब होती है जब कोई कहता है कि- "मैसेज आगे भेजो आपकी बैटरी फुल चार्ज हो जायगी"/ *घोडा दौड़ने लगेगा*, भैंस का रंग बदल जायेगा या ताला खुल जायेगा। *(भाई physics नाम की भी कोई चीज़ होती है।)* *ूमंदबुद्धिका कोर्स करने वाले* = किसी आदमी के डॉक्यूमेंट, डिग्रियाँ गिर गए हैं, ये मैसेज उस तक पहुचाने में मदद करें. *(अरे मंदबुद्धि डॉक्यूमेंट आधार कार्ड ,अंकसूचि,परिचय पत्र में उसका पता नहीं है क्या???)* *अगर आपको भी बेकार के मैसेज से बचना है तो इसे अन्य ग्रुप में भेजो ताकि चूतिये उन्हें पढ़ लें। आपको फालतू के msg आना बंद हो जायेंगे। और ऐसे पागलो से पीछा छूट जायेगा*।।
- Get link
- X
- Other Apps
💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘ घर से दरवाजा छोटा ! दरवाजे से ताला छोटा !!, ताले से चाबी छोटी !!! पर छोटी सी चाबी से, पूरा घर खुल जाता है! उसी प्रकार समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो,उसका हल एक छोटे से समर्थ संकल्प में होता है | सदा समर्थ सौचे| 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌹जय श्री मदन जी🌹 💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘
- Get link
- X
- Other Apps
'जिन्ना जिन्ना' करने वालों केन्द्र से लेकर राज्य तक तुम्हारी सरकार है फिर क्यों नहीं खुद निकाल फेकते जिन्ना की फोटो ? या तुम सब में दम ही नहीं है ?
- Get link
- X
- Other Apps
ये @ArvindKejriwal के मंत्री नही है, अलीगढ़ से भाजपा के सांसद सतीश गौतम है, जो कि रेलवे के अधिकारियों को धमका कर अपनी वैशाली एक्सप्रेस को राजधानी से पहले लाने के लिए बोल रहे है, क्या इनपे दिल्ली सरकार के विधायकों की तरह, उत्तरप्रदेश पुलिस तुरंत कार्यवाही कर गिरफ्तार करेगी ?
- Get link
- X
- Other Apps
अगर प्रधानमंत्री जी के अनुसार कांग्रेस के C और करप्शन के C में कोई फर्क नहीं है तो बलात्कार के B और बीजेपी के B में भी कोई फर्क नहीं है ~
- Get link
- X
- Other Apps
रुपया पंहुचा सबसे निचले और पैट्रोल उच्चतम स्तर पर जैसे जैसे रूपए गिरता है वैसे वैसे देश की गरिमा गिरती है - सुषमा स्वराज । पैट्रोल के बड़े दाम दिल्ली में बैठी सरकार की नाकामयाबी का प्रतीक है - मोदी। दिल्ली में बैठी सरकार और रुपये में होड़ लगी है कौन कितना गिरेगा -मोदी
- Get link
- X
- Other Apps
भारतीय स्टेट बैंक हजारो बैंक कर्मचारियों को बाहर कर रही है, अब वो कहां जाएं? वो क्या करें जो 10 सालो से अपना घर चला रहे थे? उन्हें बेरोजगार करके बैंक, कम्पनीयों को रोजगार दे रही है!! मैं पूछता हूँ कि उद्योगपतियों की कम्पनी जरूरी है या हजारो बैंक मित्र का परिवार??
- Get link
- X
- Other Apps
RTI मे RBI का खुलासा : मोदी सरकार के 4 साल मे हुए 90,000 करोङ से ज्यादा के बैंक घोटाले। #BJP_भगाओ_देश_बचाओ #अच्छे_दिन
- Get link
- X
- Other Apps
☎📱CALL OF GOD📱☎ *🐾मैं ऊपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो ऊपरवाला. 🐾* *🌺तंग आ चुका हूँ मैं तुम लोगों से* *🐾घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "ऊपरवाले तूने क्या किया" ?* *🐾गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "ऊपरवाले........".* *🐾 पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "ऊपरवाले.........".* *ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.* *आजकल तुम लोगों ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!* *🐾ऊपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,* *🐾ऊपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,* *ये सब क्या है?* *🐾भ्रष्टाचार किसने बनाया?* *मैंने?* *🐾किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?* *🐾मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,* *🐾 कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?* *🐾उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,* *कभी लड्डू,* *कभी पेड़े,* *कभी चादर.* *🐾और हॉं,* *आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,* *🐾मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,* *एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो!* *🐾ये महंगाई किसने बनाई?* *मैंने?* *🐾मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,* *उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?* *🐾मैंने पानी बनाया,* *उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?* *🐾मैंने जानवर बनाये,* *उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?* *🐾मैंने पेड़ बनाये,* *उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?* *🐾मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?* *🐾किसी वस्तु का पैसा लिया?* *सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।* *अभी भी समय है* *सुधर जाओ* *वरना* *फिर मत कहना* *🐾ये प्रलय क्यूँ आया ।* _🍃🍀..Pl. think over it,_ _Don't play with nature....🍀_ नोट- एक बार ध्यान से जरूर पढे।
- Get link
- X
- Other Apps
पूर्ण परमेश्वर श्री मदन , हे! दीन बन्धु ,हे! दीन दयाला , भक्तजनों के रक्षक , हे! करुणा सिन्धु ,हे! कृपाला ।।1।। पूर्ण परमेश्वर श्री मदन जी , सर्वज्ञ सर्व्यापक सर्वशक्ति मान आद्यात्मिक शिक्षा का परीक्षण केंद्र , श्री मदन जी का धाम ।।२।। श्री ज्योति शक्ति श्री चरन ध्यान लगाये श्री ज्योति कृपा जिस जन, वही मदन शरण पाये , ।।३।। सर्वज्ञ , सर्व्यापक, सर्वशक्तिमान , हर गुण दर्शाए सोवें संगम युग धरा पर आये, श्री मदन जी नाम कहाये ।।4।। श्री मदन जी जग के सिरजन हारे , भक्त जनों के पालनहारे जनम- मरण सब छुटे, जीवन नैया भव पार उतारे ।।5।। पूर्ण परमेश्वर श्री मदन जी, सृष्टी सृजन हार। व्यापक अंतर बाहर में, पूर्ण परमेश्वर करतार ।।6।। ऋषि-मुनि सब संत जन, जपें श्री मदन जी का जाप। आत्मज्ञान पाय के, हृदय बसो श्री मदन जी आप ।।7।। श्री मदन नाम जो ले , श्री मदन चरण ध्यान लगाय। जन्म-मरण भय दुःख समटे, काल कबहु नहीं खाय ।।8।। श्री मदन नाम सुने, जनम जनम सुख पाय। मन वांनित कारज सरें, जन्म सफल हो जाय ।।9।। श्री मदन दीन दयाला, भक्तजनों के हो प्रनतपाला सोवें संगम युग धरो अवतारा, डूबत जग में जीवात्मा उबारा ।।10।। तेरा दरस करें बड़भागी, प्रेम की लगन श्री मदन संग लागी श्री मदन नाम जहाज तेरा सुखदाई, धारे जीव जनम मरण पार हो जाई ।।11।। पूर्ण परमेश्वर श्री मदन अविनाशी, साकार रूप सदा सुखदायी श्री मदन समान दाता कोई नाहीं, भक्त जन श्री चरण संग प्रीत लगायी ।।12।। पूर्ण परमेश्वर सन्मुख जब जीवात्मा जावे, कोटि कल्प के पाप नशावे जिस जन पर कृपा श्री मदन की होई, पूर्ण हो सब कमी न कोई ।।13।। पूर्व जन्म की तपस्या जागे, श्री मदन चरण सेवा में तब मन लागे श्री मदन चरण -सेवा सब सुख होवे, जनम अकारथ क्यों है खोवे ।।14।। श्री मदन चरण सेवा आत्म ज्ञानी जाने, मूरख बात नहीं पहचाने पूरण परमेस्वर श्री मदन नाम जपो दिन -राती, जन्म-जन्म का है यह साथी ।।15।। अन्न-धन लक्ष्मी जो सुख चाहे, श्री मदन सेवा में ध्यान लगावे श्री मदन अजर अमर अविनाशी, सिमटे भरम होए आत्म परकासी ।।16।। पूर्व पुण्य उदय सब होवे, मन अपना श्री मदन में खोवे श्री मदन सेवा में विघन जो लावे, उनका कुल नरकों में जावे ।।17।। यम का दूत दूर ही भागे, जिसका मन श्री मदन संग लागे भूत, पिशाच निकट ना आवे श्री मदन चरन जो शीश नवाये ।।18।। जो श्री मदन की सेवा करते, डाकन-शाकन सब हैं डरते जंतर-मंतर, जादू-टोना, श्री मदन भक्त के कछू नहीं होना ।।19।। पूर्ण परमेश्वर श्री मदनाए , पढे सुने चित दयां लगाये । अंतर ज्ञान प्रकाश हो, दरिद्रता दुःख जनम जनम दूर हो जाय ।।२०।। श्री मदन महिमा बेअंत है, पूरण परमेश्वर हैं परम दयाल। मोह माया का बन्धन टूटे , तन मन हो निहाल ।।21।। मात पिता आप श्री मदन जी, शरण पढू में किसकी , श्री मदन बिन और न दूजा, आस करू में किसकी ।।22।। पूर्ण परमेश्वर आप अंतर्यामी ,परब्रहम परमेश्वर अजर , अमर अविनाशी , सर्वज्ञ , सर्व्यापक, सर्वशक्तिमान, पूर्ण परमेश्वर श्री मदन मानकपुर वासी ।।23।। श्री मदन जीव- निर्जीव रचाए , स्वय हर नियम बनाये आप ही जीवन दाता, पूर्ण परमेश्वर श्री मदन कहाये।।24।। सद बुधि, निष्काम भक्ति का ,भक्त जनो को दीजे दान भूले हमरि क्षमा करो , बालक जान नादान।।25।। छल कपट पर निंदा , श्री मदन जी को न भाए अवगुण ऐसे तजकर, श्री मदन शरण पाए ।।26।। पूर्ण परमेश्वर श्री मदन का ,हर प्राणी से जुड़ा है नाता अकाल मृत्यु के भये से , सदा करते मुक्त दाता ।।27।। श्रध्दा, प्रेम लगन से, श्री मदन गुण निरंतर गाये धेर्य , शांति मन निर्मल , श्री मदन कृपा पाए।।28।। पूर्ण परमेश्वर श्री मदनाये, पूर्ण परमेश्वर श्री मदनाये
- Get link
- X
- Other Apps