Posts
Showing posts from February, 2018
🌺🌺🍀🌺🌺🍀🌺🌺🍀🌺 *"तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!* *सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!* *चाहे तो दिल "जीत" ले..!* *चाहे तो दिल "चीर" दे"!!* *इन्सान सब कुछ नकल कर सकता है..!* *लेकिन किस्मत और नसीब नही..!* *"श्रेय मिले न मिले,* *अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें* *‼GOOD MORNING‼ 🌹🌹 🌺🌺🍀🌺🌺🍀🌺🌺
- Get link
- X
- Other Apps
क्या देश मे कानून सबके लिए समान है? क्या संविधान का अनुच्छेद 14 सब पे लागू होता है? फिर एक लाख कर्ज वाले किसान को ट्रैक्टर से कुचल कर मार दिया जाता है जबकी 21000 करोङ के घोटालेबाज को विदेश प्लेन बैठा कर भगा दिया जाता है क्यो? क्या इनके लिए कानून एवं संविधान मे अलग प्रावधान है?
- Get link
- X
- Other Apps
🌺☘🌻🌺☘🌻🌺☘🌻🌺 जीवन का मूल -मंत्र ही खुशी है।....जो लोग बार-बार सोचते हैं "हमें तो सफलता नहीं मिलेगी "तो उन्हें सचमुच ही कभी सफलता नही मिलेगी क्योंकि जैसे हम बार बार सोचते है उसका हमआह्ववान करते हैं। हमारे संकल्पों से तरंगे निकल कर इस बह्माणड में फैलती है और बह्माणड से वह तरंगे कई गुणा होकर हमारे पास वापस आती हैं। इसलिए जो चाहिए सिर्फ उस का ही संकल्प करें और जो नहीं चाहिए उसका संकल्प बिल्कुल ही न करें,कभी फालतू संकल्पो का आह्वान ना करें। 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸 सुप्रभात 🌸 🌺☘🌻🌺☘🌻🌺☘🌻🌸
- Get link
- X
- Other Apps
हम तो भिखारियों को भिखारी बोल देते है पर ईश्वर कितना दयालु है कि हम सब मांगने वाले भिखरिया को इंसान कह कर बुलाता है।
- Get link
- X
- Other Apps
🌷☘💥🌷☘💥🌷☘💥🌷 जैसे जबान मुंह के बीच में रहती है,चारों ओर घूमते हुए अपना काम करती है,पर कभी वो दांतो का शिकार नहीं बनती,ठीक वैसे ही हमें भी इस संसार के बीच रहना है, सभी रिश्ते नाते निभाते हुए बिना काल का शिकार बनकर अपने असली लक्ष्य को पूरा करना है,हमारा असली लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ नाम की कमाई,शब्द की कमाई है | जय श्री मदन जी सुप्रभात 🌷☘💥🌷☘💥🌷☘💥🌷
- Get link
- X
- Other Apps
सभी को जय श्री मदन क्या पांच तत्वों की पूजा का कोई लाभ है । क्या शिव लिंग की पूजा करनी चाहिए । शिव लिंग की पूजा का कोई लाभ है । जय श्री मदन
- Get link
- X
- Other Apps
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, ख़बर है स्वर्णमंदिर में लाखों लोगों के मुफ्त भोजन पर GST, जबकि बाबा रामदेव के हजारों करोड़ों के धंधे पर कोई GST नहीं! ये दोहरा मापदंड क्यों ?
- Get link
- X
- Other Apps
EPF rates Down FD rates Down RD rates Down NPA's figures UP Defaulters fly away Welcome to New India
- Get link
- X
- Other Apps
देशहित मे* मोदी जी *का 10 लाख वाला सूट 04 करोड़ मे खरीदने वाले *नीरव मोदी * ही थे न ???? कुछ नही बस यू ही याद आगया *अब सवाल ये है कि👉रिश्ता 👬 क्या कहलाता है 🤔🤔🤔🤔
- Get link
- X
- Other Apps
{◆π◆} *Ⓜ कर्म - भोग Ⓜ* Ⓜ पूर्व जन्मों के कर्मों से ही हमें इस जन्म में माता - पिता , भाई - बहन , पति - पत्नि , प्रेमी - प्रेमिका , मित्र - शत्रु , सगे - सम्बन्धी इत्यादि संसार के जितने भी रिश्ते नाते हैं , सब मिलते हैं । क्योंकि इन सबको हमें या तो कुछ देना होता है या इनसे कुछ लेना होता है । Ⓜ *सन्तान के रुप में कौन आता है ?* Ⓜ वेसे ही सन्तान के रुप में हमारा कोई पूर्वजन्म का 'सम्बन्धी' ही आकर जन्म लेता है । जिसे शास्त्रों में चार प्रकार से बताया गया है -- Ⓜ *ऋणानुबन्ध :-* पूर्व जन्म का कोई ऐसा जीव जिससे आपने ऋण लिया हो या उसका किसी भी प्रकार से धन नष्ट किया हो , वह आपके घर में सन्तान बनकर जन्म लेगा और आपका धन बीमारी में या व्यर्थ के कार्यों में तब तक नष्ट करेगा , जब तक उसका हिसाब पूरा ना हो जाये । Ⓜ *शत्रु पुत्र :-* पूर्व जन्म का कोई दुश्मन आपसे बदला लेने के लिये आपके घर में सन्तान बनकर आयेगा और बड़ा होने पर माता - पिता से मारपीट , झगड़ा या उन्हें सारी जिन्दगी किसी भी प्रकार से सताता ही रहेगा । हमेशा कड़वा बोलकर उनकी बेइज्जती करेगा व उन्हें दुःखी रखकर खुश होगा । Ⓜ *उदासीन पुत्र :-* इस प्रकार की सन्तान ना तो माता - पिता की सेवा करती है और ना ही कोई सुख देती है । बस , उनको उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ देती है । विवाह होने पर यह माता - पिता से अलग हो जाते हैं । Ⓜ *सेवक पुत्र :-* पूर्व जन्म में यदि आपने किसी की खूब सेवा की है तो वह अपनी की हुई सेवा का ऋण उतारने के लिए आपका पुत्र या पुत्री बनकर आता है और आपकी सेवा करता है । जो बोया है , वही तो काटोगे । अपने माँ - बाप की सेवा की है तो ही आपकी औलाद बुढ़ापे में आपकी सेवा करेगी , वर्ना कोई पानी पिलाने वाला भी पास नहीं होगा । Ⓜ आप यह ना समझें कि यह सब बातें केवल मनुष्य पर ही लागू होती हैं । इन चार प्रकार में कोई सा भी जीव आ सकता है । जैसे आपने किसी गाय कि निःस्वार्थ भाव से सेवा की है तो वह भी पुत्र या पुत्री बनकर आ सकती है । यदि आपने गाय को स्वार्थ वश पालकर उसको दूध देना बन्द करने के पश्चात घर से निकाल दिया तो वह ऋणानुबन्ध पुत्र या पुत्री बनकर जन्म लेगी । यदि आपने किसी निरपराध जीव को सताया है तो वह आपके जीवन में शत्रु बनकर आयेगा और आपसे बदला लेगा । Ⓜ इसलिये जीवन में कभी किसी का बुरा ना करें । क्योंकि प्रकृति का नियम है कि आप जो भी करोगे , उसे वह आपको इस जन्म में या अगले जन्म में सौ गुना वापिस करके देगी । यदि आपने किसी को एक रुपया दिया है तो समझो आपके खाते में सौ रुपये जमा हो गये हैं । यदि आपने किसी का एक रुपया छीना है तो समझो आपकी जमा राशि से सौ रुपये निकल गये । Ⓜ ज़रा सोचिये , "आप कौन सा धन साथ लेकर आये थे और कितना साथ लेकर जाओगे ? जो चले गये , वो कितना सोना - चाँदी साथ ले गये ? मरने पर जो सोना - चाँदी , धन - दौलत बैंक में पड़ा रह गया , समझो वो व्यर्थ ही कमाया । औलाद अगर अच्छी और लायक है तो उसके लिए कुछ भी छोड़कर जाने की जरुरत नहीं है , खुद ही खा - कमा लेगी और औलाद अगर बिगड़ी या नालायक है तो उसके लिए जितना मर्ज़ी धन छोड़कर जाओ , वह चंद दिनों में सब बरबाद करके ही चैन लेगी ।" Ⓜ मैं , मेरा , तेरा और सारा धन यहीं का यहीं धरा रह जायेगा , कुछ भी साथ नहीं जायेगा । साथ यदि कुछ जायेगा भी तो सिर्फ *नेकियाँ* ही साथ जायेंगी । इसलिए जितना हो सके *नेकी* करो *सतकर्म* करो । जय श्री मदन जी
- Get link
- X
- Other Apps
ए लुटेरों, तुम दौलत लूट सकते हो पर हुनर नही.! चाय की केटली ओर बेसन से पकोडे बनाने का हुनर अब भी हमारे पास हे । #भडका_हुआ_बेरोजगार_भक्त 😂😂
- Get link
- X
- Other Apps
मेरा एक प्रश्न है जहां पर दहेज देते है क्या हमे वहां पर जाना चाहिए दुसरी बात जिस दिन रिशेपशन हो लडके के घर पर ओर उसे दहेज दिया हो वहां जाना चाहिए कि नही?????
- Get link
- X
- Other Apps
☘🌷💥☘🌷💥☘🌷💥☘ आप जैसे हो वैसे ही बनकर रहें,क्योकि असली की की्मत फोटोसटेट कॉपी से कई गुना ज्यादा होती है। 💚 जय श्री मदन जी 💚 🌹सुप्रभात 🌹 ☘🌷💥☘🌷💥☘🌷💥☘
- Get link
- X
- Other Apps
. *SHARE IT MAXIMUM* माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हम लोग कुछ बातें आपके सामने रख रहे हैं जिनकी सच्चाई से इंकार नही किया जा सकता। ______ ये पोस्ट हमें कहीं से प्राप्त हुई है लेकिन आपकी आंखें खोल देने वाली है : _______ *आँख फाड देने वाला सच, पढ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेगे ?* 😳😳 ______ भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक। ______ प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात ______ 91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये। ______ भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं। ______ इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है। ______ अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है। ______ अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है। ______ ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है। ______ अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर। ______ अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर। ______ एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है। _____ 7 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 1 लाख 75 हजार रूपये होता है। ______ इस हिसाब से 4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है। ______ इसी प्रकार सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं। ______ Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं। ______ जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है। _____ इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं। ●●●● *अर्थात हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं।* ●●●● इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है। ______ यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा। ______ अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ? *क्या यही है लोकतंत्र ?* *(यह 100 अरब रुपया हम भारत वासियों से ही टैक्स के रूप में वसूला गया होता है।)* _एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी बनती है_ ◆ भारत में दो कानून अवश्य बनना चाहिए →पहला - चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध नेता केवल टेलीविजन ( टी वी) के माध्यम से प्रचार करें →दूसरा - नेताओं के वेतन भत्तो पर प्रतिबंध | तब दिखाओ देशभकित | प्रत्येक भारतवासी को जागरूक होना ही पड़ेगा और इस फिजूल खर्ची के खिलाफ बोलना पड़ेगा ? *इस मेसेज़ को जितना हो सके फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें।* 🙏सादर निवेदन🙏
- Get link
- X
- Other Apps
. *SHARE IT MAXIMUM* माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हम लोग कुछ बातें आपके सामने रख रहे हैं जिनकी सच्चाई से इंकार नही किया जा सकता। ______ ये पोस्ट हमें कहीं से प्राप्त हुई है लेकिन आपकी आंखें खोल देने वाली है : _______ *आँख फाड देने वाला सच, पढ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेगे ?* 😳😳 ______ भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक। ______ प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात ______ 91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये। ______ भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं। ______ इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है। ______ अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है। ______ अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है। ______ ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है। ______ अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर। ______ अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर। ______ एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है। _____ 7 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 1 लाख 75 हजार रूपये होता है। ______ इस हिसाब से 4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है। ______ इसी प्रकार सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं। ______ Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं। ______ जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है। _____ इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं। ●●●● *अर्थात हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं।* ●●●● इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है। ______ यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा। ______ अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ? *क्या यही है लोकतंत्र ?* *(यह 100 अरब रुपया हम भारत वासियों से ही टैक्स के रूप में वसूला गया होता है।)* _एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी बनती है_ ◆ भारत में दो कानून अवश्य बनना चाहिए →पहला - चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध नेता केवल टेलीविजन ( टी वी) के माध्यम से प्रचार करें →दूसरा - नेताओं के वेतन भत्तो पर प्रतिबंध | तब दिखाओ देशभकित | प्रत्येक भारतवासी को जागरूक होना ही पड़ेगा और इस फिजूल खर्ची के खिलाफ बोलना पड़ेगा ? *इस मेसेज़ को जितना हो सके फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें।* 🙏सादर निवेदन🙏
- Get link
- X
- Other Apps
नौकरी यह कैसा लॉजिक है , किसी भी सरकारी विभाग की Vacancy निकलती हैं तो उसकी फार्म फीस 500-700 होती ही हैं सरकार विद्यार्थियों से पैसा कमाना चाहती हैं या उन्हें रोजगार देना ??? अभी तक पता नहीं चला है । उदाहरण के लिए:- पोस्ट होती हैं 50 (Seat) फॉर्म पूरे भारत से भरवाते हैं । फॉर्म फीस होती हैं 500 रु , 50 लाख से 80 लाख विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं आइये सरकार का फायदा देखते हैं 500 रु फॉर्म फीस × 50,00,000 विद्यार्थीयों ने फॉर्म भरें = (कुल आय फॉर्म फीस से) 2 अरब 50 करोड़ रु नौकरी देनी हैं 50 को सैलेरी 25000 रु प्रति माह मान लेते , ज्यादा मानी गयी हैं इतनी होती नहीं हैं 25000 × 50 लोग = 12,50,000 महीना 12,50,000 × 12 महीने = 1 करोड़ 50 लाख चालीस साल की नौकरी करने पर 1,50,00,000 × 40 साल = 60 करोड़ सरकार की फॉर्म फीस कुल आय = 2 अरब 50 करोड़ रूपए अप्पोइंटेड लोगों की 40 साल तक की सैलेरी 60 करोड़ रु 2,50,00,00,000 – 60,00,00,000 = 1,90,00,00,000 सरकार की कुल आय = 1 अरब 90 करोड़ रु मेरा सवाल – सरकार व विभाग से यह हैं कि आप विद्यार्थीयों को नौकरी देना चाहते हैं या पैसा कमाना चाहते हैं ??? इस संदेश को अपने जान पहचान के लोगों को अवश्य बांटे…...
- Get link
- X
- Other Apps
#PNBMODiScam पीएनबी-मोदी घोटाला के दूसरे पक्ष पर भी ध्यान जाना चाहिए.पिछले चार दिन में पीएनबी का शेयर भाव एक साल के न्यूनतम स्तर पर गिर पड़ा है. इस तरह अब तक 10 हजार करोड़ से ज्यादा रकम डूब चुकी है. 11 हजार चार सौ करोड़ में दस हजार करोड़ और जोड़ लीजिए तो यह 21 हजार करोड़ बनता है. एक हफ्ता पहले तक बैंक की कुल परिसम्पत्ति 36 हजार करोड़ थी. अब 36 हजार करोड़ में से 21 हजार करोड़ घटा लीजिए. पीएनबी की परिसम्पत्ति अब 15 हजार करोड़ की बचती है. बैंक ने अभी तक खुद को दीवालिया घोषित नहीं किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की चिंता बढ़ती जा रही है. इस घोटाले की जड़ें कहां तक फैली होंगी, इसे भी खोजना चाहिए. नोटबंदी से भी इसके रिश्ते अगर रहे हों तो उसे भी पता करना चाहिए. बैंक डूबेगा कि बचेगा अभी कह पाना ज्लदबाजी होगी. हां शुक्र मनाइए कि महाराष्ट्र के किसानों की तरह किसी शेयरधारक द्वारा आत्महत्या करने की खबर अभी तक नहीं है. कुछ पत्रकार #PNBModiScam के मास्टरमाइंड #नीरवमोदी को दुबई में तलाश रहे हैं. उन्हें अपनी ऊर्जा बचाना चाहिए. ललित मोदी, विजय माल्या को खोज नहीं पाये तो नीरव मोदी मिल जायें यह कैसे मान लिया जाये?
- Get link
- X
- Other Apps
मित्रों सोचो अगर MallyaNirav modi की तरह प्रधानसेवक जी का एक और मित्र Gautam Adani भाग गया तो देश का क्या होगा ? 72000 crore का क़र्ज़ है Adani पर और उसे loan देने का अंधाधुँध काम चल रहा है ! Loan की शुरुआत तो कोंग्रेस के राज में हुई होगी मगर फ़रारी @BJP4India के राज में होगी ?
- Get link
- X
- Other Apps
JAB TAK BJP KI SARKAR RAHEGI WO SIRF CONGRESS AUR 65 SAAL BOL BOL KE JANTA KO MURKH BANAYEE AUR KUCHH V NAHI KIYA INHONE EK KAM V ARSH SE FARSH TAK AAYA HO TO BATLAYE AUR 2019 CHUNAWI GAHMA GAHMI SHURU HONE WALI HE TO 25 SALO SE TAMBU KE NICHE KHADE RAM G YAAD AA RAHE HE ..AUR MANDIR KE PICHHE PADE HUYE HE TAKI VOTE PAR MAZBOOT PAKAD HOGI AKHIR BJP KI MANSA KYA HE AKHIR WO KIS TARAH KI RAJNITI KA PAHADA PADE HE AUR JANTA KO PADA RAHE HE AAJ TAK SAMJH NAHI AAYEE KISI KO INKI SARKAR KO BANE HUYE 4 SAAL HO GAYEE AUR IN 4 SALO ME DESH KI DASHA AUR GDP ITNA NICHE GIRTI JA RAHI HAR WARG KE LOG INKI RAJNITI JUMLO SE HAIRAAAN AUR PARESHAN HE ..KYONKI INKI PARTY HE B 4 BAHUT J 4 JHUTA P 4 PARTY = BAHUT JHUTA PARTY ..YEHI HAKIKAT HE KOI MANE YA NA MANE. .
- Get link
- X
- Other Apps
देशभक्तों की सरकार अपने जात भाई को बैंक डकैती के बाद विदेश भेज देते है। और आम जनता आधार से लिंक कराने में व्यस्त है। उनका आधार खुद मोदी सरकार है।
- Get link
- X
- Other Apps
सारा #देश मेहनत करे , मजा मारे #गुजराती प्रधान-मंत्री-- #गुजराती भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष-- #गुजराती RBI चीफ-- #गुजराती CBI चीफ -- #गुजराती चीफ जस्टिस -- #गुजराती देश मे सारे बड़े सरकारी ठेके -- #गुजराती बैंक का पैसा लूट रहे #गुजराती बाकी देश मोदी_मोदी करो बे.....
- Get link
- X
- Other Apps
क्रिकेट घोटालानां ललितोऽस्मि बैंक घोटालानामस्मि नीरवः सृजन घोटालानां सुशीलश्चास्मि राफेलानामस्मि नरेंद्र भावार्थ:मोदी ने कहा-मैं क्रिकेट घोटालों में मैं ललित हूँ,मैं ही सभी बैंक घोटालों में नीरव हूँ,सृजन घोटालों में सुशील ही हूँ,और सभी घोटालों से ऊपर राफेल घोटाले में मैं नरेंद्र!
- Get link
- X
- Other Apps
नीरव मोदी और मा• नरेंद्र मोदी जी में कोई अंतर नहीं है, क्योंकि नीरव मोदी बैंकों को लूटता है और ये (नरेंद्र मोदी) देश की जनता को लूटते हैं। #PNBScam
- Get link
- X
- Other Apps
विजय माल्या 9000 करोड़ लेकर फरार, ये भाजपा समर्थित राज्यसभा सांसद थे। ललित मोदी 1000 करोड़ का घोटालेबाज़,लंदन फरार, सुषमा जी ने मानवीय आधार पर फरार करवाया। नीरव मोदी, 11500 करोड़ का घोटाला, 2016 में PMओ को जानकारी दी गयी, लेकिन Media बताएगा कि कांग्रेस भ्रष्ट है।
- Get link
- X
- Other Apps
  Home Page...होम पेज राजनीतिसमाजकैंपससंस्कृतिआंदोलनविविधविमर्शजनज्वार विशेषब्लॉगपोस्ट 7.5kShares  Last Update : 18 02 2018 07:58:53 AM नया खुलासा : पंजाब नेशनल बैंक से भी बड़ी लूट गुजरात में, 5 पूंजीपतियों ने किया 26 हजार 500 करोड़ का नया बैंक घोटाला गुजरात के प्रमुख दैनिक का खुलासा, विजय माल्या और नीरव मोदी से भी बडे-बड़े लुटेरे भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात में व्यापारियों के नाम तो नहीं हुए उजागर, लेकिन फर्म्स का नाम आया सामने न खाऊंगा न खाने दूंगा की कसम खाने वाले प्रधामनंत्री के अपने राज्य में बैंकों के घोटाले बताते हैं मोदी की सच्चाई जनज्वार। गुजरात के एक गुजराती दैनिक गुजरात समाचार में छपी खबर के अनुसार गुजरात के बैंकों में हुआ एक महाघोटाला सामने आया है जो नीरव मोदी और विजय माल्या द्वारा लूटे गए क्रमशः 11360 करोड़ और 9 सौ करोड़ से भी ज्यादा है। यह भी पढ़ें — खुलासा : प्रधानमंत्री मोदी से दाओस में हुई थी भगोड़े नीरव मोदी की गुप्त मुलाकात माना जा रहा है कि यह घोटाला उसी समय शुरू हो गया था जब वहां मोदी मुख्यमंत्री थे। हालांकि अभी इसे पुख्ता तौर पर सूत्र नहीं बता पा रहे हैं। मगर यह सामने जरूर आया है कि इसमें 26501 करोड़ के लोन का स्कैम हुआ है। संबंधित खबर : कांग्रेस के समय नहीं पिछले साल मोदी सरकार में मिला नीरव मोदी को 11 हजार करोड़ का लोन महाघोटाले में शामिल कंपनियां और लोन की रकम कंपनी लोन की रकमकैमरॉक 1651 करोड़सांडेसारा ग्रुप17500 करोड़जे सीटी कंपनी का थापर ग्रुप 4000 करोड़डायमण्ड पावर 3000 करोड़मुक्त ज्वेलर्स350 करोड़ बीस हजार करोड़ से भी ज्यादा यानी छब्बीस हजार 501 करोड़ का लोन लेकर गबन करने वालों में कैमराक, साडेसरा, जे सीटी कंपनी का थापर ग्रुप, डायमंड पावर और मुक्त ज्वैलर्स शामिल हैं। संबंधित खबर : देखती रह गयी मोदी सरकार, विजय माल्या के बाद अब नीरव मोदी भी भाग गया देश छोड़कर हालांकि सांडेसारा ग्रुप के बैंक स्कैम की छुटपुट खबरें पहले भी मीडिया में आ चुकी हैं, मगर यह घोटाला इस स्तर पर होगा इसका किसी को अंदाजा भी नहीं होगा। गुजरात समाचार ने अपनी खबर में अकेले सांडेसारा ग्रुप को 17500 रुपए के बैंक स्कैम में आरोपी बनाया है। ये भी पढ़ें — फेंकूलॉजी : देश चाह रहा नीरव मोदी पर चर्चा लेकिन मोदी कर रहे परीक्षा पर परिचर्चा अब रोटोमैक कंपनी का मालिक भी 500 करोड़ लोन लेकर हुआ फरार इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने जिसने सबसे अधिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 485 करोड़ का लोन लिया है वह फरार हो गया है। उसने इलाहाबाद बैंक से भी 352 करोड़ का कर्ज लिया था।  मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक कानपुर स्थित रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने 5 सरकारी बैंकों से 500 करोड़ से भी ज्यादा का लोन लिया हुआ है। इनमें इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं, जिन्होंने नियम-कानूनों को ताक पर रखकर विक्रम कोठारी को इतनी बड़ी रकम लोन दी है। (फोटो : बैंक घोटाले में सबसे बड़ी रकम का गबन करने वाली सांडेसारा कंपनी के प्रमुख चेतन जयंतीलाल सांडेसारा और प्रधानमंत्री मोदी) संबंधित खबर : ये रहे वो 30 बैंक जिनके पैसे लेकर भाग गया नीरव मोदी जनपक्षधर पत्रकारिता को सक्षम और स्वतंत्र बनाने के लिए आर्थिक सहयोगदें। जनज्वार किसी भी ऐसे स्रोत से आर्थिक मदद नहीं लेता जो संपादकीय स्वतंत्रता को बाधित करे। 7.5kShares  Posted On : 17 02 2018 09:05:07 PM जनज्वार विशेष   नया खुलासा : पंजाब नेशनल बैंक से भी बड़ी लूट गुजरात में, 5 पूंजीपतियों ने किया 26 हजार 500 करोड़ का नया बैंक घोटाला... गुजरात के प्रमुख दैनिक का खुलासा, विजय माल्या और नीरव मोदी से भी बडे-बड़े लुटेरे भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात ...  खुलासा : प्रधानमंत्री मोदी से दाओस में हुई थी भगोड़े नीरव मोदी की गुप्त मुलाकात... पत्रकार का दावा नीरव मोदी और उसके भाई की पीएम मोदी के साथ हुई थी दाओस में गुप्त बैठक, ...  एक तरफ सनम का प्यार और दूसरी ओर पहरा... भारतीय संस्कृति के पुजारियों को वेलेंटाइन के प्रति श्रद्धा रखने वाले खतरनाक 'जीव' नजर आते हैं। आखिर वेलेंटाइन से ...  डॉक्टरों के लिए गरीब हुए मूली—गाजर, हर 3 मिनट में एक नसबंदी करके 101 का टारगेट किया पूरा... जिस हाल में महिलाएं बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भीषण ठंडी में बरामदे में पड़ीं थी, उसे देखकर कोई भी महिला ...  मेरे घर वाले नौकरी नहीं करने देते कि मैं किसी के साथ भाग जाउंगी... जयेश को बीवी नहीं एक वेश्या और नौकरानी की जरूरत थी, जो रात को उसके सेक्स की भूख को ... जनज्वार चैनल RECENTPOPULAR  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र के हत्यारों के बचाव में लगे भाजपा नेता...  थिएटर के नाम पर थिएटर ओलम्पिक जैसे भद्दे मज़ाक करती सत्ता...  भूल मत तू है औरत, तेरा हँसना मना है...  2410 रुपए का उम्मीदवार पांचवीं बार बनेगा मुख्यमंत्री!...  नया खुलासा : पंजाब नेशनल बैंक से भी बड़ी लूट गुजरात में, 5 पूंजीपतियों ने किया 26 हजार 500 करोड़ का नया बैंक घोटाला... FOLLOW US Follow Follow LIKE US हमारे बारे में जनपक्षधर समाचार साइट www.janjwar.com देश और दुनिया के पत्रकारों, विशेषज्ञों और पत्रकारिता के प्रति जनसरोकार रखने वाले नागरिकों का एक सामूहिक आयोजन है। जनज्वार का मकसद अपने पाठकों को सही सूचना और जानकारी देना है जिससे कि वे लोकतंत्र की मजबूती में एक सचेत और सक्षम नागरिक की भूमिका निभा सकें। Contact : editorjanjwar@gmail.com FB page : facebook.com/janjwar Twitter : twitter.com/editorjanjwar जनज्वार विशेष 1:- ये रहे वो 30 बैंक जिनके पैसे लेकर भाग गया नीरव मोदी2:- फेंकूलॉजी : देश चाह रहा नीरव मोदी पर चर्चा लेकिन मोदी कर रहे परीक्षा पर परिचर्चा3:- खुलासा : प्रधानमंत्री मोदी से दाओस में हुई थी भगोड़े नीरव मोदी की गुप्त मुलाकात4:- कांग्रेस के समय नहीं पिछले साल मोदी सरकार में मिला नीरव मोदी को 11 हजार करोड़ का लोन5:- सबसे ज्यादा मानसिक रोगी उत्तर प्रदेश में फेसबुक पर जनज्वार से जुड़ें जनज्वार © कापीराइट 2017 ऑल राइट्स रिज़र्व्डAbout Us Privacy Policy Terms & Condition Contact Us Back to Top
- Get link
- X
- Other Apps
किसी ने क्या खूब लिखा। *हे पार्थ! मै ऋषियों मे 'आसाराम' हूँ!, संतो मे 'रामरहीम' हूँ! चोरों मे 'विजय माल्या' हूँ! अमीरों मे 'मुकेश अम्बानी' हूँ! स्थानों मे 'गोधरा' हूँ! शब्दों मे 'मितरौं' हूँ! हिन्दुओं मे 'राममन्दिर' हूँ! मुसलमानों मे 'तीन तलाक' हूँ! यूपी मे 'गंगा का बेटा' हूँ! गुजरात मे 'पटेल का चेला' हूँ! महाराष्ट्र मे 'शिवाजी का शिष्य' हूँ! देवों मे 'बाबा रामदेव' हूँ! सिंहों मे 'गिरिराज सिंह' हूँ! कानूनों मे 'नोटबन्दी' हूँ! रंगो मे 'भगवा' हूँ! टैक्सो मे 'GST' हूँ! मशीनों मे 'EVM' हूँ! वकीलों मे 'सुब्रमण्यम स्वामी' हूँ! वक्ताओं मे 'संबित पात्रा' हूँ! ऐंकरों मे 'सुधीर चौधरी' हूँ! चैनलों मे 'ZEE NEWS' हूँ! हे महाबाहो! मै कहने को तो 'विकास' हूँ, पर वास्तव मे* . *मै ही 'पकौड़ा' हूँ*
- Get link
- X
- Other Apps
मोदीजी सही कहते है जो काम कांग्रेस 66 साल में नही कर पाई मैं वह 5 साल में करके झोला उठा के निकल लूँगा।वेचारा फकीर ही तो है हम सबको फकीर बना के अपनी जमात तो बढ़ाएगा ही।
- Get link
- X
- Other Apps
जब फीता काटना रहता है तब कभी नही बोलते कि ये UPA सरकार की देन है, पर जब कोई घोटाला सामने आता है तब बताते नही थकते कि ये घोटाला UPA सरकार के समय से चल रहा है ! तूम लोग चार साल से सरकार चला रहे हो फिर भी रो रहे हो कांग्रेस के नाम पर ! इस प्रक्रिया की स्वीकृति तो प्रत्येक वर्ष दिया जाना अनिवार्य था, फिर तुम अपनी जिम्मेदारी से कैसे भाग सकते हो ???
- Get link
- X
- Other Apps
चार मोदी भारत भूमि के, चारों धूर्त प्रवीन, आईपीएल खाके एक चल दिया, बाकी रह गए तीन. तीन मोदी भारत भूमि के, उड़ने लग गए वो, सृजन घोटाला किया एक ने, बाकी रह गए दो. दो मोदी भारत भूमि के, दोनों नहीं थे नेक, बैंक लूटकर एक भग लिया, बाकी रह गया एक. भगाओ अब कमीने को , छोडो सब विवेक .
- Get link
- X
- Other Apps
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 हम जैसा सोचते हैं,हमें वैसा ही मेहसूस होता है,अत: अगर हम सुख चाहते हैं,तो हमें सुख के विचारों की ही रचना करनी होगी | 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुप्रभात 🌸 😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
- Get link
- X
- Other Apps
🌻☘🌸🌻☘🌸🌻☘🌸🌻 गन्ने में जहाँ गाँठ होती है वहां रस नहीं होता,जहाँ रस होता है वहाँ गाँठ नहीं होती। बस जीवन भी ऐसा ही है- यदि मन में किसी के लिये नफरत की गाँठ होगी तो हमारा जीवन भी बिना रस का बन जायेगा.....और जीवन का रस बनाये रखना हो तो नफरत की गाँठ को निकालना ही होगा..... ¸.•*""*•.¸ *🌹💐🌹* 😀"सदा मुस्कुराते रहिये"😀 🌻🌞 जय श्री मदन जी🌻🌞
- Get link
- X
- Other Apps
*परिवर्तन देखिये* 1. पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से आते हैं और घर की औरतें नाचती हैं। 2- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए। 3- पहले आदमी खाना घर में खाता था और लैट्रीन घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और लैट्रीन घर में करता है। 4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए। चारों महत्वपुर्ण बदलाव हैं ! वाह रे मानव तेरा स्वभाव.... ।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ... पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।। यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो. जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है.. विचित्र दुनिया का कठोर सत्य.. बारात मे दुल्हे सबसे पीछे और दुनिया आगे चलती है, मय्यत मे जनाजा आगे और दुनिया पीछे चलती है.. यानि दुनिया खुशी मे आगे और दुख मे पीछे हो जाती है..! अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना... Wah re duniya !!!!! ✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~ उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ... और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे .. 〰〰〰〰〰〰 ✴ पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है और..... बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं. 〰〰〰〰〰〰 ✴ एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते, और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते.... 〰〰〰〰〰〰〰〰 ✴ नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है, मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है। इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े। और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है... 〰〰〰〰〰〰〰 ✴ अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है...... इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता , पर दूध बेचने वाले को घर-घर गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है । 〰〰〰〰〰〰〰〰 ✴ दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ? पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है । Very nice line इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं कि उसे "जानवर" कहो तो नाराज हो जाता हैं और "शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं! जबकि शेर भी जानवर का ही नाम है 💐💐
- Get link
- X
- Other Apps
पुरानी कहावत है "अगर घर में चोरी हो और चौकीदारी कर रहा कुत्ता ना भौंके तो इसका मतलब है उसके आगे हड्डी डाल दी गयी है" बाकी आप सब खुद समझदार हैं ~
- Get link
- X
- Other Apps
CBI की FIR के अनुसार कुल आठ LoU हैं जो सब के सब फरवरी 2017 में पंजाब नेशनल बैंक ने जारी किये हैं, नीरव मोदी की इन्हीं कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं प्रियंका चोपड़ा । तीस मई 2017 को जर्मनी में प्रियंका चोपड़ा पी एम मोदी से करीब एक घंटे की unscheduled मुलाक़ात करती हैं और फ़ोटो ट्विटर पर डालती हैं। किसकी मजाल हो सकती है कि इस सूचना के आम होने के बाद नीरव मोदी पर नजर डाल दे ? वैसे ही नहीं PNB को पाँच दिन लग गये सब कुछ खुल जाने के बाद भी CBI को सूचना देने में ! और नीरव आराम से डावोस में पी एम से टैक्सपेयर के पैसे की दावत खाकर फुर्र हो गया !
- Get link
- X
- Other Apps
*यह हमेशा ध्यान रखे* 1) *निम्बू-मिर्च* खाने के लिये है.. कही *टाँगने* के लिए नहीं है। 2) *बिल्लियाँ* जंगली या पालतू जानवर है, बिल्ली के *रास्ता काटने* से कुछ गलत नहीं होता.. बल्कि चूहों से होनेवाले नुक्सान को बचाया जा सकता है। . 3) *छींकना* एक नैसर्गिक क्रिया है, छींकने से कुछ *अनहोनी* नहीं होती ना हि किसी काम में बाधा आती है। छींकने से शरीर की *सोई हुई मांसपेशियां* सक्रिय हो जाती है। 4) *भूत* पेड़ों पर नहीं रहते, पेड़ों पर *पक्षी* रहते है। 5) *चमत्कार* जैसी कोई चीज नहीं होती। हर घटना के पीछे *वैज्ञानिक* कारण होता है। 6) *तांत्रिक , बाबा , कर्मकांडी* जैसे लोग *झुठे* होते है, जिन्हें *शारारिक मेहनत* नहीं करनी ; ये वही लोग है। 7) *जादू टोना*, या *किसी ने कराया* ऐसा कुछ नहीं होता, ये दुर्बल लोगों के *मानसिक विकार* है। जादू-टोना करके आपके ग्रहो की दिशा बदलने वाले बाबा, हवा और मेघों की दिशा बदलकर बारिश नहीं ला सकते क्या? सीमाओं पर हमारे जवानों को शहीद होने से बचा नहीं सकते है क्या ? 8 ) *वास्तुशास्त्र* भ्रामक है। सिर्फ दिशाओ का *डर* दिखाकर लूटने का तरीक़ा है। वास्तविक तो पृथ्वी ही खुद हर क्षण *अपनी दिशा* बदलती है। अगर *कुबेर जी* उत्तर दिशा में है तो एक ही स्थान या दिशा में *अमीर* और *गरीब* दोनों क्यों पाये जाते है? 9) *मन्नत के लिये बलि, टिप* या *चढ़ावे* से भगवान प्रसन्न होकर *फल* देते है, तो क्या भगवान् *रिश्वतखोर* है? आध्यात्म *मोक्ष* के लिए है, *धन* कमाने के लिए नहीं। नोट -- यह मेसैज 15 दूसरे ग्रूप्स में भेजने से कोई *खुशखबरी* नहीं मिलेगी और इसको डिलीट करने पर कोई अनहोनी भी नहीं होगी। परंतु इसे Farword करने से आपके कई मित्र *मेहनत* और *कर्म* का महत्त्व जरूर जान सकेंगे। *कर्मयोगी बनो, मन का डर भगाओ* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
- Get link
- X
- Other Apps
काला ना सफेद। देश का साराधन गुलाबी होकर धन्ना सेठो की तिजोरी मे।उटपटांग चार्जेज लगा हज़ारो करोड़ खींचने के बाद भी बैंकिंग सेक्टर घाटे में। क्रेडिटग्रोथ60सालके रिकॉर्ड लो पर। किसान आत्महत्या, बेरोज़गारी रिकॉर्ड हाई। 2017में सृजित कुल संपत्ति77%सिर्फ1% लोगो केपास RGका कथन सत्य हुआ
- Get link
- X
- Other Apps
मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ।अब तक 10,46,269 यूपी बोर्ड छात्र बोर्ड की परीक्षा छोड़कर पकौड़ा रोज़गार अपनाया।
- Get link
- X
- Other Apps
CM मोदी ‘चाय मैन’ थे और PM मोदी ‘पकौड़ा मैन’ हो गए हैं, अब ये ‘चाय-पकौड़ा’ वाली सरकार हो गई है।
- Get link
- X
- Other Apps
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈 स्वर्ग किसी दूसरे ग्रह की दुनियां नहीं, इस धरती पर रहने वाले मनुष्यों की मनोस्थिति स्वर्ग या नर्क निर्धारित करती है। जब यहाँ रहने वाला प्रत्येक मनुष्य ज्ञानी है तो स्वर्ग ... और हर एक के अज्ञान अँधेरे में खो जाने से धरती नर्क बन जाती है। 🙏 जय श्री मदन जी🙏 🌹 जय श्री मदन जी🌹 🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
- Get link
- X
- Other Apps
चीन में अगर 33 करोड देवता होते तो शायद वो आज भारत की तरह ही बर्बाद होता । चीन का पहाड़ों के बीच से होकर गुज़रता हाईवे देखिये और भारत के मूर्ख लोग अभी भी मंदिर बनाने के पीछे पड़े हैं । भारत चाहे बर्बाद हो जाये लेकिन राम मंदिर बनकर रहेगा। मूर्खता की हद भी देख लीजिये 1100 किलो दूध बहाकर गंगा को सुद्ध करते हुये भारत के वैज्ञानिक !
- Get link
- X
- Other Apps
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सब से प्रेम करो पर नफरत किसी से नही क्योंकि प्रेम कभी मुरझाने नही देता और नफरत कभी मुस्कराने नही देती !!! 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
- Get link
- X
- Other Apps
कमाल का मैसेज अर्जुन श्री कृष्णजी से बोले :- केशव ,जब मृत्यु सभी की होनी है तो हम सत्संग भजन सेवा सिमरन क्यों करे जो इंसान मौज मस्ती करता है मृत्यु तो उसकी भी होगी । श्री कृष्णजी ने अर्जुन से कहा :- हे पार्थ बिल्ली जब चूहे को पकड़ती है तो दांतो से पकड़कर उसे मार कर खा जाती है । लेकिन उन्ही दांतो से जब अपने बच्चे को पकड़ती है तो उसे मारती नहीं बहुत ही नाजुक तरीके से एक जगह से दूसरी जगह पंहुचा देती है । दांत भी वही है मुह भी वही है पर परिणाम अलग अलग । ठीक उसी प्रकार मृत्यु भी सभी की होगी पर एक प्रभु के धाम में और दूसरा 84 के चक्कर में!! 🙏👏👌👏👌👏👌 😊🙏Good morning🙏😊
- Get link
- X
- Other Apps
🌸☘🌻🌸☘🌻🌸☘🌻🌸 यदि तुम संसारी लोगों पर 99 उपकार करो पर उनका एक नुकसान कर दो तो वे तुम्हारा मुंह भी देखना पसंद नहीं करेंगे,परन्तु ईश्वर के समक्ष यदि तुम 99 अपराध करो पर 1 कार्य उनकी पसंद का करो तो वे तुम्हारे सब अपराध माफ़ कर देंगे.. मनुष्य के प्रेम में और भगवान् के प्रेम में जमीन - आसमान का अंतर है.. "परमात्मा से प्यार और इंसान से प्यार में फर्क है..इंसान से प्यार होना हमारी कमजोरी बन जाता है,और परमात्मा से प्यार होना हमारी ताकत बन जाती है!!! 🙏 🙏 🌻शुभ रात्रि🌻 🌸☘🌻🌸☘🌻🌸☘🌻🌸
- Get link
- X
- Other Apps
💥☘🍭💥☘🍭💥☘🍭💥 अपने स्वार्थ के लिए अनर्थ (गलत) करने वाले कभी सुखी नही रहते हैं,इसलिए हमेशा निःस्वार्थ भाव से अच्छे करम ही करें !!! 💥☘🍭💥☘🍭💥☘🍭💥
- Get link
- X
- Other Apps
जब TV नही होता था तब लोग मनोरंजन के लिये "मुर्गे और साँढ " लड़वाते थे, आज कल TV पर नेताओ को बुलाकर लड़वाते है
- Get link
- X
- Other Apps
🌺🍀🌻🌺🍀🌻🌺🍀🌻🌺 चैन से जीना है तो ख़्वाहिशें कम रखें क्योंकि अगर ख़्वाहिशें कम हों, तो नींद पत्थरों पर भी आ जाती है,वरना तो मखमल का बिस्तर भी बहुत चुभता है !!! 🌺🍀🌻🌺🍀🌻🌺🍀🌻🌺
- Get link
- X
- Other Apps
🌹☘🌻🌹☘🌻🌹☘🌻🌹 माफ करना सिखिए कयोंकि हम भी परमात्मा से यही उम्मीद रखते हैं 🌹☘🌻🌹☘🌻🌹☘🌻🌹
- Get link
- X
- Other Apps