Posts

Showing posts from April, 2018

*जब दर्द और कड़वी बोली* *दोनों सहन होने लगे* *तो समझ लेना की..* *जीना आ गया ।।* *नदी जब निकलती है,* *कोई नक्‍शा पास नहीं होता कि "सागर" कहां है* *बिना नक्‍शे के सागर तक पहुंच जाती है।* *ऐसा नहीँ है कि नदी कुछ नहीँ करती है।* *उसको "सागर" तक पहुंचने के लिए लगातार "बहना" अर्थात "कर्म" करना पड़ता है।* *इसलिए "कर्म" करते रहिये,* *नक्शा तो ईश्वर पहले ही बनाकर बैठे है ।* *हमको तो सिर्फ "बहना" ही है ।।* **

🙏*जय श्री मदन जी*🙏 __*निराश मत होना..* __*कमजोर तेरा वक्त है..* __*तू नही........* __*ये संसार "जरूरत" के नियम पर चलता है....* __*सर्दियो में जिस "सूरज"* __*का इंतजार होता है,* __*उसी "सूरज" का गर्मियों में* __*तिरस्कार भी होता है.....* __*आप की कीमत तब तक होगी जब तक आपकी जरुरत है...!* _*"तालाब एक ही है..,* *उसी तालाब मे हंस मोती चुनता है और बगुला मछली...!* *सोच सोच का फर्क होता है...!* *आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है...!!* *यदि हम गुलाब की तरह खिलना* *चाहते है तो काँटों के साथ* *तालमेल की कला सीखनी होगी*... *मन और मकान को..* *वक्त - वक्त पर साफ करना बहुत जरूरी है* *क्योंकि* *मकान में बेमतलब सामान*.. *और* *मन में बेमतलब गलत फहमियां भर जाती हैं..* 🍃 *मन भर के जीयो..* *मन में भर के मत जीयो* 💠☘💠☘💠 🌑💕🐾🌑💕🐾 *वक्त से लड़कर* *जो नसीब बदल दे !!* *इन्सान वही जो* *अपनी तक़दीर बदल दे !!* *कल क्या होगा* *कभी मत सोचो !!* *क्या पता कल वक्त खुद* *अपनी तस्वीर बदल दे !!* 🌹🌻🌹 *घर 🏠के बाहर दिमाग़* *लेकर जायें,* *क्योंकि* *दुनिया एक बाज़ार है.* *लेकिन घर के अंदर सिर्फ* *💓दिल लेकर जायें* *क्योंकि* *वहाँ एक परिवार है!!* 🍁🌾🎄🍂🍁 *धन को एकत्रित करना सहज हैं !* *लेकिन* *संस्कारों को एकत्रित* *करना कठिन हैं !* *धन को तो लूटा जा सकता हैं* *लेकिन* *संस्कारों के लिए समर्पित* *होना पड़ता है।* 😀 *"सदा मुस्कुराते रहिये"* 😀 🌺 *आपका दिन मंगलमय हो।*🌺

🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘ नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि... हवा जब फूलो से गुज़रती हे, तो वो भी खुश्बुदार हो जाती है 🙏जय श्री मदन जी🙏 🍁 सुप्रभात 🍁 🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘

जो काम "कांग्रेस" 70 सालों में न कर पाई, वो काम "बीजेपी" ने सिर्फ 4 सालों में ही कर दिखाया। 70 साल राज करने के बाद भी "कांग्रेस" "लाल किले" को न बेच सकी, लेकिन "बीजेपी" अपने 4 साल के राज में ही ये सराहनीय काम कर दिखाया, थैंक्यू "मोदी" जी। #Ek_Tha_Lal_Kila #BJP_हटाओ_देश_बचाओ

🌹🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌹 *कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं!* *जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं !!!!* *शुभ संध्या* 🌹💞💞💞💞🌹💞💞💞💞🌹

🌹🙏जब जल गंदा हो जाता है, तो उसे हिलाते नहीं, शांत छोड़ देते हैं, धीरज रखते है, गंदगी अपने - आप नीचे, बैठ जाती है, साफ जल अपने - आप, ऊपर आ जाता है l इसलिये जो धीरज रख, सकता है वह, अपना इच्छित सब कुछ, पा सकता है, स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो, गति धीमी करने से, झटका नहीं लगता lउसी तरह, मुसीबत कितनी भी बड़ी हो, शांति से विचार करने पर, जीवन में झटके नही लगते l चलते रहिए l🙏🙏 🌹🍀🏵🌹🍀🏵🌹🍀🏵🌹

💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘ चैन से जीने के लिए 4 रोटी और 2 जोड़ी कपडे ही काफी हैं, पर बेचैनी से जीने के लिए 4 मोटर, 3 बंगले और 2 प्लाट भी कम हैं। आज से हम लालच को अलविदा कहें... 🙏जय श्री मदन जी🙏 💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘

🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘ कहीं ना कहीं कर्मों का डर है, नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है ? लेकिन पाप शरीर नहीं करता आत्मा करती है और गंगा आत्मा को नहीं सिर्फ शरीर को धोती है | 🍭 जय श्री मदन जी🍭 🙏🏼 सुप्रभात 🙏🏼 🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘

बेटियों के लिए "रक्षक" ही बने "भक्षक", "कठुआ" के बाद अब "गाजियाबाद" में "वर्दी" पहने दरिंदे ने किया "बलात्कार"। "प्रधानमंत्री जी" ये हो क्या रहा है ? क्या भाषणों से बचेंगी बेटियां ? #Beti_Bachao

*कोई भी मनुष्य किस बात को,* *किस प्रकार से समझता है।* *यह उसकी मानसिकता तय करती है।* *कोई दूसरों की थाली में से भी,* *छीन कर खाने में.. अपनी शान समझता है।* *तो.. कोई अपनी थाली में से.. दूसरों को,* *निवाले खिला कर.. संतुष्ट होता है।* *सारा खेल.. केवल संस्कारों, समझ,* *और.. मानसिकता का है।* *लेकिन.. एक बात तो तयशुदा है कि.. छीन कर,* *खाने वालों का.. कभी पेट नहीं भरता।* *और.. बाँट कर खाने वाले,* *कभी भी.. भूखे नहीं रहते।*

मोदी जी महीने मे 2 बार विदेशी दौरा करते है, नीले पीले लाल सूट पहन के गले लगा के फोटो खिंचाते हैं,कोई बतायेगा क्या 1-भारत UN मे कब स्थायी सदस्य बनेगा? 2- कितना विदेशी निवेश भारत आया? 3-कितने रोजगार मिले भारतीयों को? 4-चीन ने डोकलाम मे रोड बनाना बंद किया क्या?

प्रातः वन्दन जय श्री मदन जी अनादि काल से अनन्त समय तक वही शक्ति सर्वोच्च कहलाये जो व्याप्त कण कण में सृष्टि के सृष्टि सन्चालन नियम बनाये बान्धा निश्चित गति दिशा समय मे जीव निर्जीव आधार सजाये जो मानव के अन्तर्क्रियाओं को स्वयं अपनी इच्छा से चलाये पाचन रक्त और श्वांस प्रणाली अंश उसी का आत्मा में समाए समय समय महानात्मा धरती पर उसी शक्ति की पहचान कराए जिसका जितना म्यार रहा उससे प्रदर्शन शक्ति करवाये गुण नियम शक्तियां उसके द्वारा एक सीमा तक सिद्ध कराए सदव्यवहार और नेककर्म का जीवन मे उपयोग बताये जो चाहें स्वयं को करें औरों से पुण्य मात्र यही सत्य कहाये विपरीत इसी के जो भी कर्म हो पाप अधर्म वही कहलाये कर्मफल का आधार यही है सुख दुःख कारण यहीं छिपाये प्रथम स्थान हम दें ईश्वर को सदा ही जो स्वांसों को तन में महकाये न्यायप्रिये करुनानिधि स्वामी हमे सदा ही सदमार्ग दिखाएं क्षमाशील दोषों को हमारे दूर करें सदमार्ग दिखाएं रहे सदा प्रभु सिमरन तुम्हारा इच्छा तिहारी को हम पा जाए नित्य समर्पित हो चरणों में अरदास सदा प्रभु तेरी हम गाएँ 🙏👏🙏👏🙏👏🙏👏🙏

नीम को अगर दूध-घी से भी सींचा जाये तो भी मीठा नहीं हो जाता...! ऐसे ही दुष्ट को कितना भी ज्ञान दो, वो अपनी दुष्टता नही त्यागता...👌

महाभियोग VP को शुक्रवार को दिया,सोम को खारिज किया, बिना जांच समिति बनाये, क्योंकि जब तक ये समिति रिपोर्ट देती CJM केश नही देख पाते। spt में बदल जाते।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जलालुदीन रूमी एक सूफी फकीर हुए। जब वो जवान थे तो खुदा से कहा मुझे इतनी ताकत दे कि दुनिया को बदल दूँ। खुदा ने कोई जवाब नहीं दिया। फिर समय बीता। रूमी ने कहा खुदा इतनी ताकत दे कि मैं अपने बच्चों को बदल सकूं। फिर कोई जवाब नहीं मिला। रूमी जब बूढ़ा हो गया उसने कहा कि खुदा इतनी ताकत दे कि मैं खुद को बदल सकूं। तब खुदा ने कहा कि रूमी ये बात तो जवानी में पूछता तो कभी की क्रांति घट जाती। दुनिया में सबसे ज्यादा कलेश यही है, पत्नी अपने पति को बदलना चाहती है, पति अपनी पत्नी को, माँ बाप अपने बच्चों को,, बस इसी जद्दोजहद में जीवन बीत जाता है।पर कोई अपने आप को बदलना नहीं चाहता। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *🙏🏻जय श्री मदन जी🙏🏻*

प्रातः वन्दन जय श्री मदन जी वातावरण में माध्यम हैं बनाये अपने ही बारे में जो ज्ञान कराए मैं सर्वज्ञ और त्रिकालदर्शी हूँ जरूरी सच का वोध कराए समाज रह सके व्यवस्थित ऐसे कुछ नियम भी बनाये मानव मानव को मानव समझे इसीलिये समुदाय ज्ञान कराए प्रेम तत्व से बाँधा आपस में उपयोगिता भी सिध्द कराए आदम से चलवासी तक मानव सभ्यता कई चरण बनाये कोई न् कोई अदृश्य शक्ति है सर्वप्रथम ये वोध कराए इन पावन चरणों नित हम श्रध्दा प्रेम से शीश झुकायें 🙏👏🙏👏🙏👏🙏👏🙏

🍭🌿🍭🌿🍭🌿🍭🌿🍭🌿 कभी आपने महसूस किया है कि बस में सफर करते समय अगर हम पीछे की सीट में बैठते हैं तो धक्के ज्यादा लगते हैं,जैसे जैसे हम आगे की सीट पे जाते हैं तो धक्के कम लगते हैं । ड्राइवर और हमारी सीट में फर्क ज्यादा तो धक्के ज्यादा ।और फर्क कम तो धक्के कम हमारी जीवन रूपी गाड़ी के ड्राइवर ,सारथी ईश्वर हैं ईश्वर से फर्क ज्यादा तो धक्के ज्यादा । और फर्क कम तो धक्के कम । इसलिये परमात्मा से सच्चा और गहरा सम्बन्ध जोड़े.... 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌹सुप्रभात🌹 🍭🌿🍭🌿🍭🌿🍭🌿🍭🌿

🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘ जिस तरह इस पत्थर को एक मिनट तक हाथ में रखने पर थोडा सा दर्द होता है और अगर इसे एक घंटे तक हाथ में रखें तो थोडा ज्यादा दर्द होता है और अगर इसे और ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे तो दर्द बढ़ता जाता है उसी तरह दुखों के बोझ को जितने ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे उतने ही ज्यादा हमें दु:खी और निराश होना पडेगा यह हम पर निर्भर करता है कि हम दुखों के बोझ को एक मिनट तक उठाये रखते है या उसे जिंदगी भर।अगर हम खुश रहना चाहते हैं तो दु:ख रुपी पत्थर को जल्दी से जल्दी नीचे रखना सीख लो !!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘🌷☘

लंदन में मोदी जी की प्रशंसा करनेवाले लोग भी निकले फ़र्ज़ी! एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि लंदन में मोदी जी की तारीफ करनेवाला लड़का भाजपा नेता का बेटा है। जो लोग अंदर मोदी जी की तारीफ कर रहे थे वे फर्जी थे और जो सड़को पर विरोध जता रहे थे वे आम जनता थी!!

मोदी जी के कहने पर एक लाख लोगों ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ दिये। इसमे से मोदी जी कितने आपके पार्टी के सांसद व विधायक या मांत्रि हैं??? मोदी जी केवल जनता को अग्नि परीक्षा देनी हैं या आपका भी सहयोग व समर्थन मिलेगा??😢

🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘ कभी भी ईश्वर को यह मत बताईये, कि बहुत सी मुश्किलें मेरे साथ हैं... बल्कि मुश्किलों को यह बताईये, कि ईश्वर मेरे साथ है... 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌿आपका दिन मंगलमय हो 🌿 🌹शुभ प्रभात 🌹 🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘🌸☘

पूर्ण परमेश्वर श्री मदन जी की जय...l🙏🏻💐🏳‍🌈👶🏻 प्रश्न है के जब परमशक्ति स्वयं जन्म लेकर आई है तो उसने अन्य भूमिकाएं क्यों निभाई...🤔🧐 मेरीछोटी सी प्रयास उत्तर देने की ...📜🖋👶🏻 आम समाज में जो लोग जिन्हे मानते हैं उनको ही सर्वश्रेष्ठ और करता मानते हैं *परमशक्ति ने इस द्वंद्व पर से पर्दा उठाना था के असल में कोई भी सर्वश्रेष्ठ या करता नहीं है केवल परमशक्ति ही सर्वश्रेष्ठ और करता भी परमशक्ति ही हैं,हर रूप में परमशक्ति ही कार्य करती है ,परमशक्ति ही सबकुछ है |* और श्री मदन धाम अध्यात्मक शिक्छा का प्रशिक्षण केंद्र है यहां हर बात को किर्यातमक रूप में सिद्ध किआ जाता है ...इसलिए परमशक्ति ने अन्य भूमिकाये निभाई और क्रियात्मक रूप में सिद्ध किआ के कोई भी कुछ नहीं है नाम दूसरों का होता है मगर पर्दे के पीछे से हर कार्य परमशक्ति ही करती हैं... जैसे जब अन्य भूमिकाये चल रही थी उस वक़्त कोई श्रद्धालु अपने कष्ट परेशानी बताता तो साकार रूप के श्रीमुख से bina पुछे ही बता दिया जाता के "आपने इस देवी देवता से मनत्त मांगी और पूरी होने पर आपने चढ़ावा नहीं चढ़ाया " जोकि सिद्ध करता है की परमशक्ति ही हर रूप में प्राथना सुनती है और फिर बताये गए चढ़ावे को देवी देवता के स्थान पे ना जाके श्री मदन धाम में ही चढाने का aadesh देना और चढ़ावा चढ़ाते ही श्रद्धालून के कष्ट दूर होना ये सिद्ध करता है के परमशक्ति ही हर रूप में कार्य करती है...| *पूर्ण परमेश्वर श्री मदन जी की जय जय जय 🙏🏻🙏🏻💐💐🏳‍🌈🏳‍🌈 ...||* *आप सभी को बड़े ही प्यार से जय श्री मदन जी ....🏳‍🌈💐🙏🏻👶🏻*

🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀 ताला चाबी से भी खुलता है और हथौडे से भी | चाबी से खुला ताला बार-बार काम आता है लकिन हथौडे से खुला ताला एक बार | संबंधों के तालों को क्रोध के हथौडे से नहीं,प्यार की चाबी से खोलें !!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀🌺🍀

विवाह अत्यंत सड़ी—गली संस्था : ओशो ----------------- ------------------- ​प्रश्न: आप विवाह का इतना मजाक क्यों उड़ाते हैं ? ओशो: नारायण, मालूम होता है तुम अनुभवी नहीं। पक्का है कि तुम विवाहित नहीं। विवाहित होते तो ऐसा प्रश्न न पूछते। और लगता है कहीं विवाहित होने की आकांक्षा है अभी। तुम्हारी मर्जी। समझदार दूसरों को देख कर समझ जाते हैं, नासमझ हजार बार गढ़हों में गिरते हैं, फिर भी नहीं समझते। चंदूलाल और डब्बू जी एक ही साथ मरे, क्योंकि एक ही साइकिल पर सवार थे। और बस से टकरा गई साइकिल और गिर गई नाले में। चंदूलाल आगे बैठे थे, साइकिल चला रहे थे और डब्बू जी पीछे। सो चंदूलाल एक—दो मिनट पहले पहुंचे स्वर्ग के दरवाजे पर, डब्बू जी भी भागते हुए एक—दो मिनट पीछे। डब्बू जी ने सुन लिया जो हुआ। दरवाजा खुला और द्वारपाल ने पूछा चंदूलाल से, विवाहित या अविवाहित ? चंदूलाल ने कहा विवाहित। द्वारपाल ने कहा : भीतर आ जाओ, नरक तुम भोग चुके। अब तुम्हें स्वर्ग मिलेगा। डब्बू जी ने सुन लिया सब, चले आ रहे थे भागे पीछे—पीछे। फिर द्वार खुला जब डब्बू जी ने दस्तक दी। द्वारपाल ने फिर पूछा विवाहित या अविवाहित ? डब्बू जी ने कहा, चार बार विवाहित ! इस आशा में कि चंदूलाल को हराऊं। लेकिन द्वारपाल ने दरवाजा बंद कर लिया और उसने कहा कि दुखी लोगों के लिए तो यहां जगह है, पागलों के लिए नहीं। एक बार माफ किया जा सकता है कि भाई चलो, जानते नहीं थे, तो भूल हो गई। मगर चार बार ! नारायण, विवाह मजाक ही हो गया है। सदियों—सदियों में ऐसा विकृत हुआ है…। सबसे सड़ी—गली संस्था अगर हमारे पास कोई है तो विवाह है। मगर हम ढोए चले जाते हैं। क्योंकि हममें साहस भी नहीं है कि हम कुछ नये प्रयोग कर सकें। हममें साहस भी नहीं है कि पुराने ढर्रे और रवैए से मुक्त हो सकें या विवाह को कोई नया रूप, कोई नया रंग दे सकें। हममें नया करने की क्षमता खो गई है। नये के लिए साहस चाहिए। और विवाह निश्चित ही मजाक हो गया है। क्योंकि आशाएं बड़ी और परिणाम बिलकुल विपरीत। विवाह से हम बड़ी आशाएं बंधाते हैं लोगों को और जितनी आशाएं बंधाते हैं उतना ही विषाद हाथ लगता है। हमने जिंदगी को एक लंबा धोखा बनाया है। बच्चों को कहते हैं कि पहले पढ़—लिख जाओ, फिर सुख मिलेगा। फिर वे पढ़—लिख गए, फिर उनसे कहते हैं, अब विवाहित हो जाओ तब सुख मिलेगा। फिर जब वे विवाहित हो गए तो उनसे कहते हैं, अब धंधा करो, नौकरी करो, कमाओ, तब सुख मिलेगा। जब तक वे धंधा करते हैं, नौकरी करते हैं, कमाते हैं, तब तक जिंदगी हाथ से गुजर जाती है। बस यह सिलसिला जारी है। फिर एक घड़ी आ जाती है कि तुम्हें अपने बच्चों को जवाब देना पड़ता है। अब बच्चों के सामने यह कहना कि हमने जिंदगी यूं ही गवाई, हम कोरे के कोरे रहे, खाली आए खाली जा रहे है—तो अहंकार के विपरीत पड़ता है। तो बच्चों के सामने तो अकड़ बतानी पड़ती है कि अरे मैंने इतना पाया ! जो बच गए हैं, बेटा तू दिखलाना ! ऐसा यश—नाम मैंने कमाया ! छोड़े जा रहा हूं याददाश्त। दुनिया से उठ जाऊंगा, सदियों तक जगह खाली रहेगी! हालांकि दो दिन कोई याद करता नहीं । विवाह तो अत्यंत सड़ी—गली संस्था हो गया है। उसका कारण भी है, क्योंकि हमने विवाह को झुठला दिया है। हम कहते हैं, विवाह पहले, फिर प्रेम। यह विवाह को झुठलाने का उपाय है। प्रेम पहले फिर विवाह— तो सम्यक होता। हालांकि मैं यह नहीं कहता हूं कि उससे सुख मिल जाता है, लेकिन सम्यक होता, इससे ज्यादा सम्यक होता ! सुख बाहर की किसी चीज से मिलता नहीं। सुख तो आंतरिक दशा है। जीवन को व्यवस्थित किया जा सकता है— बस इतना ही कि उसमें चोट कम से कम लगे, कि व्यर्थ चोटें न लगें । विवाह से सुख तो नहीं मिल सकता, लेकिन कम से कम दुख मिले, ऐसा किया जा सकता है। मेरी बात को खयाल में रखना, सुख तो नहीं मिल सकता। सुख तो उनको मिलता है जो भीतर ध्यान में जाते हैं, विवाह का क्या लेना—देना उससे ! विवाहित को भी मिल सकता है, अविवाहित को भी मिल सकता है— भीतर जाने से। मगर जैसी हमने व्यवस्था दी है, वह व्यवस्था कम, अव्यवस्था ज्यादा है। चौबीस घंटे मुठभेड़ है। पति—पत्नी— जैसे जानी दुश्मन ! जैसे एक—दूसरे के पीछे पड़े हैं ! एक मल्लयुद्ध चल रहा है ! एक युवक ने अपनी मां को आकर कहा कि मुझे एक युवती से प्रेम हो गया है, मैं विवाह करना चाहता हू। लेकिन वह युवती नास्तिक है। नरक में भी नहीं मानती ! उस युवक की मां ने कहा बेटा, तू घबड़ा मत। पहले विवाह कर। और मेरे—तेरे बीच में उसको हम ऐसा पाठ चखाके कि नरक में तो उसे भरोसा करना ही पड़ेगा। मेरे—तेरे रहते और तेरी पत्नी नरक में भरोसा न करे, यह नहीं हो सकता ! नारायण, थोड़ी सावधानी से चलना। विवाह भी करना तो सचेत कि यह सब होगा। तैयारी से करना। अपने कवच वगैरह सब लगा लेना। विवाह पुरानी संस्था है, काफी पुरानी संस्था है। और जितनी पुरानी है उतनी ही सड़ गई है। विवाह भविष्य में बच नहीं सकता; इसके दिन लद गए। इसकी जगह हमें कुछ नये विकल्प खोजने पड़ेंगे। विकल्पों की तलाश भी शुरू हो गई है। लेकिन अभी जो भी विकल्पों की तलाश हो रही है, उसमें एक भ्रांति है। वह भ्रांति यह है कि वे सब सोचते हैं कि विवाह में दुख था और इस विकल्प में दुख नहीं होगा। वह भ्रांति है। हां विकल्पों में कम—ज्यादा दुख हो सकता है, मगर दुख तो होगा ही— जब तक कि तुम अपने में थिर न हो जाओ। 【असल में विवाह की जरूरत ही इसलिए उठती है कि तुम सोचते हो दूसरे से सुख मिल सकता है— और वहीं मूल जड़ है सारे अज्ञान की। दूसरे से सुख नहीं मिल सकता। और जो चाहता है, और सोचता है कि दूसरे से सुख मिल सकता है, वह दुख पाएगा। वह जगह—जगह विफल होगा, हारेगा, टूटेगा, विक्षिप्त होगा। दूसरे से सुख नहीं मिलता; सुख स्वयं में छिपा है, वहां खोजना है】 और तुम्हारे पास सुख हो तो तुम दूसरों को भी बांट सकते हो। अगर मेरा वश चले तो मैं किन्हीं भी व्यक्तियों को विवाह करने के पहले ध्यान को अनिवार्य बना दूं; और कोई शर्त पूरी हो या न हो, जन्म—कुंडली मिले कि न मिले, क्योंकि जिससे तुम जन्म—कुंडली मिलवाने जाते हो, कभी छिप कर उसकी और उसकी पत्नी की हालत तो देखो। और इस देश में तो कम से कम सभी की जन्म—कुंडलियां मिली हुई हैं। जन्म—कुंडलियां तो मिल जाती हैं। वह तो रुपये, दो रुपये में कोई भी पंडित मिला देता है। विवाह के पूर्व वर्ष, दो वर्ष गहन ध्यान की प्रक्रिया से गुजरना जरूरी है। फिर इसके बाद विवाह भी एक अपूर्व अवसर बन जाएगा विकास का। ध्यान से प्रेम की संभावना प्रकट होती है। ध्यान का दीया जलता है तो प्रेम का प्रकाश फैलता है। और दो व्यक्तियों के भीतर ध्यान का दीया जला हो तो विवाह में एक आनंद है। वह आनंद भी ध्यान से आ रहा है, विवाह से नहीं आ रहा है— यह खयाल रखना। और जब तक ऐसा न हो तब तक विवाह एक मजाक है— और बड़ा कठोर मजाक। मन ही पूजा, मन ही धूप , प्रवचन- ८, ओशो।

❤💚💛❤💚💛❤💚💛❤ सदा सुखी कौन है ? जिसको भगवान और उनके न्याय पर भरोसा है उसको संसार की कोई भी स्थिति बेचैन नही कर सकती .... ईश्वर तो मेरे बिना भी ईश्वर है....पर मैं ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं !! 🙏जय श्री मदन जी🙏 ❤💚💛❤💚💛❤💚💛❤

🍭☘💥🍭☘💥🍭☘💥🍭 जब यह तय है,जो देगें,वो लौट के आएगा,तो क्यूँ न केवल दुआएं और खुशियां ही दी जाएं..... 🙏जय श्री मदन जी🙏 💐 सुप्रभात 💐 🍭☘💥🍭☘💥🍭☘💥🍭

💥☘🌸💥☘🌸💥☘🌸💥 दुसरों के दोष (खराबियॉं) ना देखो क्यों के दोष देखते रहने से अपने में वही दोष आ जाते हैं !!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 💥☘🌸💥☘🌸💥☘🌸💥

*जिन बच्चों को स्कूल की किताबें चाहिए और जो बच्चे स्कूल की फीस नहीं भर सकते हैं, वो लोग नीचे दिए नम्बरों. पर सम्पर्क करें।* *9460031554* *9001236414* *9549677770* *9314459474* *9828926151* *9328620003* *9826267649* *9888989746* *9653150004* *8889712233* *9926311234* *8889995733* *8889995731* *9826813756* *9752033255* *9826858785* *7489587851* *9098321420* *9879537809* *9825700070* *9727215130* *9879200245* *9328229214* *इस मैसेज को जितना हो सके, फारवर्ड करे।* *आपकी मदद से किसी बच्चे की जिंदगी संवर सकती है।* *जरूर पढ़े और ओरो को भी भेजे....."मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले हाथो से अच्छे होते हैं"...* *भगवान की photo फॉरवर्ड करने से किसी को फायदा हुवा या नहीं मालूम नहीं ...* *पर एक msg अगर फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है...!!! Plz plz share* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ‌ 🙏🏻🙏🏻

एक बात कान खोलकर सुन लो....अंबेडकर संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे, संविधान निर्माता स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद बाबू है। जय हिंद

भाजपा कि सुषमा जी, मेनका जी, मीनाक्षी जी, स्मृति जी, खेर मैडम और तमाम क़द्दावर महिला नेता चुप हैं, क्योंकि इस बार बलात्कारी घर का ही है 😢 #क्यों_मोदीजी ????? क्या यही बेटी बचाओ अभियान है ????

🌺🍀🌻🌺🍀🌻🌺🍀🌻🌺 आपको जो कुछ मिला है उस पर घमंड ना करो और ना ही दूसरों से ईर्ष्या करो, घमंड और ईर्ष्या करने वाले को कभी मन की शांति नहीं मिलती। 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुप्रभात🌸 💐💐आप सब को बैसाखी पर्व की लाख-लाख बधाई हो |💐💐 🌺☘🌻🌺☘🌻🌺☘🌻🌺

💐🌻☘💐🌻☘💐🌻☘ अगर अापके मन में किसी एक के लिए भी बैर है,तो सत्संग जाना आपके लिए सिर्फ एक सैर है !! 🙏जय श्री मदन जी🙏 💥सुप्रभात💥 💐🌻☘💐🌻☘💐🌻☘💐

आदरणीय प्रधानमंत्री जी आज आपका उपवास है किसके लिए बलात्कारी विधायक को बचाने के लिए की देश की जनता को वेवकूफ बनाने के लिए मोदी जी एक उपवास उस महिला को न्याय दिलाने के लिए भी रख लीजिए जिसके साथ आपके विधायक ने रेप किया है शर्म करो मोदी जी #उपवास

🌿🌻🌸🌿🌻🌸🌿🌻🌸🌿 अगर हम सत्संग में जाकर नाम की कमाई करते हैं तो जैसे सोने पे सुहागा है,अगर नहीं भी करते तो कम से कम बुरी संगत से तो बचे रहते हैं | 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुप्रभात🌸 🌿🌻🌸🌿🌻🌸🌿🌻🌸🌿

🙏🙏🙏 *वो कागज की दौलत ही क्या* *जो पानी से गल जाये और* *आग से जल जाये* *दौलत तो दुआओ की होती हैं* *न पानी से गलती हैं* *न आग से जलती हैं...* *आनंद लूट ले बन्दे,* *प्रभु की बन्दगी का।* *ना जाने कब छूट जाये,* *साथ जिन्दगी का।।* *"ईश्वर से मेरी एक ही प्रार्थना है..* *"महंगी घड़ी" सबको दे देना* ! *लेकिन.....* *"मुश्किल घड़ी" किसी को न देना."*

🌻🌷🌻🌷🌻🌷🌻🌷🌻 *🌈 जय श्री मदन जी 🌈* जो निरन्तर आत्म भाव में स्थित, दुःख-सुख को समान समझने वाला, मिट्टी, पत्थर और स्वर्ण में समान भाव वाला, ज्ञानी, प्रिय तथा अप्रिय को एक-सा मानने वाला और अपनी निन्दा-स्तुति में भी समान भाव वाला है। जो मान और अपमान में सम है, मित्र और वैरी के पक्ष में भी सम है एवं सम्पूर्ण आरम्भों में कर्तापन के अभिमान से रहित है, वह पुरुष गुणातीत कहा जाता है। *—जय श्री मदन जी 👨‍👩‍👧‍👦🌻* 🌻🌷🌻🌷🌻🌷🌻🌷🌻

🌻🌿🌹🌻🌿🌹🌻🌿🌹🌻 कौन है जिसे कोई कमी नहीं है, एक आसमान भी है, जिसके पास जमीन भी नही है | इसलिए जो मिला है उसको स्वीकार करें, और परमात्मा का धनयावाद करें, इसी बात में ही जीवन का सच्चा आनन्द समाया हुआ है !!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुप्रभात🌸 🌻🌿🌹🌻🌿🌹🌻🌿🌷🌻

🌷🌿🌻🌷🌿🌻🌷🌿🌻🌷 एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह मान लेना भी जरुरी होता है,कि...सब कुछ सबको नहीं मिल सकता..... 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌸सुप्रभात🌸 🌷🌿🌻🌷🌿🌻🌷🌿🌻🌷

​Plzzzzzzzzz ek bar ye msg jarur pade or age share kare meri khatir plzzzzzzzzz...​ एक गरीब FAMILY थी..! जिस मे 5 लोग थे...। माँ बाप और 3 बच्चे बाप हमेशा बीमार रहता था । एक दिन वो मर गया । 3 दिन तक पड़ोसियों ने खाना भेजा । बाद में भूखे रहने के दिन आ गए..। माँ ने कुछ दिन तक जैसे तैसे बच्चों को खाना खिलाया । लेकिन कब तक आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा । जिस की वजह से 8 साल का बेटा बीमार हो गया । और बिस्तर पकड़ लिया....। एक दिन 5 साल की बच्ची ने माँ के कान में पूछा । • • माँ भाई कब मरेगा....??😦 माँ ने तड़प कर पूछा, ऐसा क्यों पूछ रही हो.....??😢 बच्ची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, जिसे सुन कर आप की आँखों में आँसु आ जायेंगे...! • • • • बच्ची का जवाब था । • • " माँ भाई मरेगा तो घर में खाना आएगा ना...!"😒 भुख दुनिया में सबसे बड़ी है। सुबह मिटाओ शाम को फिर खड़ी है।। आपके खाने में गरीबो का भी हक है । गरीबो की मदद करे जो दुसरो के मोहताज़ है...। अगर आप हर massege, Shaayri SHARE करते हो... थोडा टाइम निकाल कर इस पोस्ट को भी SHARE कर दीजिये..! भगवान... हम सब की मुसीबत टाल दे । और जो कोई भी इस मेसेज को आगे बढ़ा रहा है..। Bhaghwan उसकी हर परेसानी को दूर कर दे..!!! जरूर पढ़े और ओरो को भी भेजे..! शादिया शुरू हो गई है... आपसे हाथ जोड़ विनती है...। अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो..! और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो...! तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में) पर फ़ोन करें, "यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड helpline है"...! ....वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे । ...कृपया इस msg को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें..! इससे उन बच्चों का पेट भर सकता है l कृपया... इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..! ..."मदद करने वाले हाथ, प्रार्थना करने वाले हाथो से अच्छे होते हैं l" भगवान की...Photo फॉरवर्ड करने से, किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं l पर एक msg अगर भूखे बच्चे तक, खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है...!! Please Please Please share it,

🌻💐🌿🙏💐🌿🌻💐🌿🌻 हम समय के उस मोड़ पर खड़े होते हैं, जहाँ कभी भी... कुछ भी... छिन सकता है।आत्मा अपने साथ संस्कारों व् करमों की पूंजी के अलावा कुछ भी साथ लेकर नहीं जाती...। इसलिए जितना हो सके अच्छे संस्कार व् पुण्य कर्म जमा करने में अपना समय सफल करें !! 🙏जय श्री मदन जी🙏 💥आपका दिन शुभ हो 💥 😀हँसते रहिये हंँसाते रहिये, सदा मुस्कुराते रहिये !!😀

आदरणीय मोदी जी आप अपने भाषणों में कहते थे कि 5 सालो में देश पहले स्थान पर होगा आपने सही कहा था मोदी जी वर्ल्ड लेबर ब्यूरो के अनुसार भारत विश्व मे बेरोजगारी की सूची में पहले स्थान पर आ गया हैं बहुत बहुत मुबारक हो मोदी जी आपको भक्तो अब बजाओ ताली

🌿💥🌸🌿🌸🌿💥🌸🌿💥 इम्तिहान समझकर सारे ग़म सहा करो, जिंदगी CD player नहीं है जिसमें आप अपनी पसंद के गीत🎧 सुन सके,जिंदगी एक📻 रेडियो है,उसमें जो भी आ रहा है उसी से मनोरंजन करें !!! जय श्री मदन जी 🌿💥🌸🌿💥🌸🌿💥🌸🌿

💚❤💛💚❤💛💚❤💛💚 बुराई वो ही करते है,जो बराबरी नहीं कर सकते बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है तो चुप रहो, ओर अपनो को नज़दीक रखना है तो कोई भी बात दिल पर मत लो 🌷जय श्री मदन जी🌷 🙏आपका दिन शुभ हो 🙏🏻 💥 सुप्रभात 💥 💚❤💛💚❤💛💚❤💛💚

🌷☘🌻🌷🍀🌻🌷🍀🌻🌷 कहते है संग का रंग लगता है, सबसे उच्चा संग अगर हमे लग जाए तो हर समस्या का समाधान हो जाएगा वह संग है परमात्मा का संग। 🙏 जय श्री मदन जी 🙏 🌿 सुप्रभात 🌿 🌷☘🌻🌷☘🌻🌷☘🌻🌷