Posts
Showing posts from September, 2017
एक रियासत के राजा ने यह ऐलान करवा दिया कि कल सुबह जब मेरे महल का मुख्य दरवाज़ा खोला जायेगा तब जिस शख़्स ने भी महल में जिस चीज़ को हाथ लगा दिया वह चीज़ उसकी हो जाएगी। इस ऐलान को सुनकर सब लोग आपस में बातचीत करने लगे कि मैं तो सबसे क़िमती चीज़ को हाथ लगाऊंगा। कुछ लोग कहने लगे मैं तो सोने को हाथ लगाऊंगा, कुछ लोग चादी को तो कुछ लोग कीमती जेवरात को, कुछ लोग घोड़ों को तो कुछ लोग हाथी को, कुछ लोग दुधारू गाय को हाथ लगाने की बात कर रहे थे। जब सुबह महल का मुख्य दरवाजा खुला और सब लोग अपनी अपनी मनपसंद चीज़ों के लिये दौड़ने लगे। सबको इस बात की जल्दी थी कि पहले मैं अपनी मनपसंद चीज़ों को हाथ लगा दूँ ताकि वह चीज़ हमेशा के लिए मेरी हो जाऐ। राजा अपनी जगह पर बैठा सबको देख रहा था और अपने आस-पास हो रही भाग दौड़ को देखकर मुस्कुरा रहा था। उसी समय उस भीड़ में से एक शख्स राजा की तरफ बढ़ने लगा और धीरे-धीरे चलता हुआ राजा के पास पहुँच कर उसने राजा को छु लिया। राजा को हाथ लगाते ही राजा उसका हो गया और राजा की हर चीज भी उसकी हो गयी। जिस तरह राजा ने उन लोगों को मौका दिया और उन लोगों ने गलतियां की। ठीक इसी तरह सारी दुनिया का मालिक भी हम सबको हर रोज़ मौक़ा देता है, लेकिन अफ़सोस हम लोग भी हर रोज़ गलतियां करते है। हम परमेश्वर को पाने की बजाएँ परमेश्वर की बनाई हुई दुनियां की चीजों की आरजू करते है। लेकिन कभी भी हम लोग इस बात पर गौर नहीं करते कि क्यों न दुनिया के बनाने वाले मालिक को पा लिया जाऐ। अगर मालिक हमारा हो गया तो उसकी बनाई हुई हर चीज भी हमारी हो जाएगी 🌹🌹🙏🏻जय श्री मदन जी🙏🏻🌹🌹 *___________________________________*
- Get link
- X
- Other Apps
वो बाबा किसी के घर नहीं गया था किसी को बुलाने और कहने की अपनी लड़की मुझे दे दो । बाबा ने जो किया गलत किया, लेकिन ये लड़कियाँ जिनकी बेटियाँ है क्या इनके अच्छे बुरे की जिम्मेदारी उन माँ बाप की नहीं थी वो कैसे अपनी बेटी को उसके आश्रम में छोड़ आये ? भगवान के नाम पर । लड़कियों से छुटकारा पाने का एक शातिर तरीका अपना रखा है कुछ लोगों ने । धर्म के नाम पर कुछ भी कर लो, कोई कुछ कह ही नहीं सकता । लड़की शाम सहेलियों के साथ घर से बाहर जाने को या पिक्चर जाने को बोले तो घरवालो के सीने पर सांप लोट जाता है, छत की बालकनी में खड़ी हो जाए तो पूरे मोहल्ले में चर्चे होने लगते हैं, किसी से हंस कर बात कर ले तो मां-बाप शर्मिंदा महसूस करते हैं, रूढ़ियाँ बीच मे आ जाती है, परिवार की इज्जत पर बन आती है, - लेकिन उसी लड़की को साध्वी बनाकर ऐसे ढोंगियों के हवाले करते माँ बाप की इज्जत में बट्टा नहीं लगता ? - अपने कलेजे के टुकड़े को बिना उसकी मर्जी के अपने से दूर कर किसी भेड़िए के पास छोड़ आते हैं तब तब इनकी आत्मा नहीं कचोटती ? "ढोंगी बाबओं से भी पहले ऐसे भक्तों को जेल में डालना चाहिए, ये सब बाबा इन्ही भक्तों के खड़े किए हुए राक्षस हैं" ये राक्षस धर्म नाम की अफीम चटाते रहते हैं और लोग पागल हुए ,जयकारे लगाते घूमते रहते हैं । जितनी सजा बाबा को मिले उससे अधिक सज़ा ऐसे माँ बाप को भी मिलनी चाहिए । अपील" भारत सरकार में अगर हिम्मत है तो उसको चाहिए एक ऐसा बिल पास करें ।जिससे हमारे मन्दिरों- मस्जिदों के चढ़ावो का 50% हर माह हमारे देश का कर्ज उतारने एवं कर्ज से मरते किसानों पर सर्वे कराकर मानक के अनुकूल उनको सहायता दे। जिससे किसानों की दशा में सुधार हो और उस पैसे को देस के विकाश पर खर्च करे ख़ासकर शिक्षा एवंम स्वास्थ। प्राप्त सूचना के आधार पर भारत में कुछ मन्दिरों की एक महीना की कमाई के ये आंकड़े आपको सोचने को मजबूर कर देंगे- 1. *तिरुपति बालाजी* 1 हजार 325 करोड़ 2. *वैष्णौंदेवी* 400 करोड़ 3. *रामकृष्ण मिशन* 200 करोड़ 4. *जगनाथपुरी* 160 करोड़ 5. *शिर्डी सांईबाबा* 100 करोड़ 6. *द्वारकाधीश* 50 करोड़ 7. *सिद्धी विनायक* 27 करोड़ 8. *वैधनाथ धाम देवगढ* 40 करोड़ 9. *अंबाजी गुजरात* 40 करोड़ 10. *त्रावणकोर* 35 करोड़ 11. *अयोध्या* 140 करोड़ 12. *काली माता मन्दिर कोलकाता* 250 करोड़ 13. *पदमनाभन* 5 करोड़ 14. *सालासर बालाजी* 300 करोड़ इसके अलावा *भारत के छोटे बड़े मन्दिरों की सालाना आय 280 लाख करोड़*और *भारत का कुल बजट 15 लाख करोड़।* *अगर हर आदमी गरीब किसानों की मदद करे तो भारत से गरीबी महज साल भर मे हट सकती है। याद रहे भगवान तो केवल आपके प्यार का भूखा है, उसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता। *एक तरफ़ तो भगवान को दाता कहते हो दूसरी तरफ़ मंदिरो मे पैसे चढा कर उसी भगवान को भिखारी बना रखा है l* *वैसे भी आपके उस पैसे से भगवान नही भगवान के ठेकेदार मौज उड़ा रहे है l* अगर आप सहमत है और भारत से गरीबी खत्म करना चाहते है ...तो सिर्फ पढ़ कर डिलीट ना करें इस पर अमल करने की कोशिश करें । इस पर आम सहमति बनाने की कोशिश करें । ये एक ऐसा मुद्दा है जिसे कोई भी नेता या राजनीतिक दल उठाने की जुर्रत नहीं करेगा।केवल और केवल आप और हम ही इस जागरूकता अभियान को आगे बढ़ा सकते है । कोशिश तो कीजिए ।धन्यवाद ।🙏
- Get link
- X
- Other Apps
*सात लाख रूपये दीजिये तो राधे माँ आपकी गोद में बैठकर आशीर्वाद देंगी और पन्द्रह लाख रूपये दीजिये तो आप राधे माँ को किसी फाइव स्टार होटल में डिनर के साथ आशीर्वाद ले सकते है ! तब भी वह मूर्ख हिंदुओं की देवी है।* *निर्मल बाबा है जो लाल चटनी और हरी चटनी में भगवान की कृपा दे रहा है ! रात दिन पुजवा रहा है।* *रामपाल भक्त हैं जो कबीर को पूर्ण परब्रह्म परमात्मा मानते हैं ! और अपने नहाए हुए पानी को अपने भक्तों को पिला कर कृतार्थ करता है।* *ब्रह्मकुमारीमत वाले हैं जो दादा लेखराज के वचनों को सच्ची गीता बताते हैं और परमात्मा को बिन्दुरुप बताते हैं ! इन्होंने भगवद् गीता कोभी फेल कर दिया है।* *राधास्वामी मत वाले अपने गुरु को ही मालिक ,परमेश्वर, भगवान ,ईश्वर मानते हैं ।वह साक्षात् ईश्वर का अवतार है। और वेद गलत है ।* *निरंकारी है जिनका उद्धार करने वाले की करोड़ की गाड़ी में 350 की स्पीड पर भयंकर दुर्घटना में औरों को तो पता नही , पर अपना मिलन परमात्मा से करवा लेता है।* *कुछ बाबा साईं को भगवान् बनाने पर तुले है।* *आसाराम के भक्त तो और भी महान है सब पोल खुल जाने पर भी सड़कों पर भक्त बनकर आसाराम को ईश्वर मानकर रात दिन उसके गुण गाते हैं।* *हिन्दुस्तान में रहने वाले जैन, बौद्ध, कबीरपंथी, अम्बेडकरवादी, मांसाहारी, शाकाहारी, साकारी, निराकारी सब हिन्दू हैं !* *लेकिन हिंदू सच मे है कौन?* *खुद इन हिन्दुओं को नहीं पता।* *कब जागोगे आखिरकार हिंदुओं !तुमने स्वयं ही वैदिक सनातन धर्म की सबसे ज्यादा हानि की है कोई विदेशी इसका जिम्मेदार नहीं है।* *ये हैं हिंदू जिन्हें जिसने जैसा बेबकूफ बनाया वैसे बन गये।* *जिसने अपनी दुकान ज्यादा सजायी वो ही उतना बड़ा परमेश्वर हो गया ।* *सच में हिंदुत्व का ऐसा विकृत रूप देखकर दुःख होता है।* *आओ लौट चलें सनातन धर्म की ओर ।और वेद समर्थित मार्ग पर चलें । वैदिक धर्म का परचम लहराएं भारत को पुनः विश्व गुरू बनाएं।*
- Get link
- X
- Other Apps