Skip to main content
Today is
*COUPLE'S DAY*
Always Respect, Care n Love this
*Relationship*.
This is a *Beautiful Gift* Given By
*God*
*पति-पत्नी*
एक बनाया गया
*रिश्ता*...
पहले कभी एक दूसरे को
*देखा*
भी नहीं था...
अब सारी *जिंदगी* एक दूसरे
के साथ।
पहले *अपरिचित*, फिर
धीरे-धीरे होता
*परिचय*।
धीरे-धीरे होने वाला
*स्पर्श*,
फिर
*नोकझोंक*....*झगड़े*...बोलचाल *बंद*।
कभी *जिद*, कभी *अहम*
का भाव.........
फिर धीरे-धीरे बनती जाती
*प्रेम पुष्पों* की *माला*
फिर
*एकजीवता*, *तृप्तता*।
वैवाहिक जीवन
*परिपक्व* होने में *समय* लगता है।
धीरे-धीरे जीवन में
*स्वाद और मिठास*
आती है...
ठीक वैसे ही जैसे
*अचार* जैसे-जैसे *पुराना*
होता जाता है,
उसका *स्वाद* बढ़ता
जाता है.......
*पति पत्नी*
एक दूसरे को अच्छी प्रकार
*जानने समझने*
लगते हैं,
*वृक्ष* बढ़ता जाता है,*
*बेलें फूटती* जातीं हैं,
*फूल*आते हैं, *फल* आते हैं,
रिश्ता और *मजबूत* होता जाता है,
धीरे-धीरे बिना एक दूसरे के
*अच्छा* ही नहीं लगता।
*उम्र* बढ़ती जाती है,
दोनों एक दूसरे पर अधिक
*आश्रित* होते जाते हैं,
एक दूसरे के बगैर *खालीपन*
महसूस होने लगता है।
फिर धीरे-धीरे मन में एक
*भय का निर्माण* होने लगता है,
"ये चली गईं तो मैं कैसे जिऊँगा"...??
"ये चले गए तो मैं कैसे जीऊँगी"...??
अपने मन में *घुमड़ते इन सवालों* के बीच जैसे,
खुद का *स्वतंत्र अस्तित्व* दोनों भूल जाते हैं।
कैसा अनोखा
*रिश्ता*...
कौन कहाँ का और एक बनाया गया रिश्ता।
*"पति-पत्नी"*
"Happy couples day"
सभी शादीशुदा जोड़ो को
🌙💖🌙
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment