Posts
Showing posts from March, 2018
अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले इसकी वास्तविक सत्यता जरुर जान ले.!! पावन महीने की शुरुआत को मूर्खता दिवस कह रहे हो !! पता भी है क्यों कहते है अप्रैल फूल (अप्रैल फुल का अर्थ है - हिन्दुओ का मूर्खता दिवस).?? ये नाम अंग्रेज ईसाईयों की देन है… मुर्ख हिन्दू कैसे समझें "अप्रैल फूल" का मतलब बड़े दिनों से बिना सोचे समझे चल रहा है अप्रैल फूल, अप्रैल फूल ??? इसका मतलब क्या है.?? दरअसल जब ईसाइयत अंग्रेजो द्वारा हमे 1 जनवरी का नववर्ष थोपा गया तो उस समय लोग विक्रमी संवत के अनुसार 1 अप्रैल से अपना नया साल बनाते थे, जो आज भी सच्चे हिन्दुओ द्वारा मनाया जाता है, आज भी हमारे बही खाते और बैंक 31 मार्च को बंद होते है और 1 अप्रैल से शुरू होते है, पर उस समय जब भारत गुलाम था तो ईसाइयत ने विक्रमी संवत का नाश करने के लिए साजिश करते हुए 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस "अप्रैल फूल" का नाम दे दिया ताकि हमारी सभ्यता मूर्खता लगे अब आप ही सोचो अप्रैल फूल कहने वाले कितने सही हो आप.? यादरखो अप्रैल माह से जुड़े हुए इतिहासिक दिन और त्यौहार 1. हिन्दुओं का पावन महिना इस दिन से शुरू होता है (शुक्ल प्रतिपदा) 2. हिन्दुओ के रीति -रिवाज़ सब इस दिन के कलेण्डर के अनुसार बनाये जाते है। 6. आज का दिन दुनिया को दिशा देने वाला है। अंग्रेज ईसाई, हिन्दुओ के विरुध थे इसलिए हिन्दू के त्योहारों को मूर्खता का दिन कहते थे और आप हिन्दू भी बहुत शान से कह रहे हो.!! गुलाम मानसिकता का सुबूत ना दो अप्रैल फूल लिख के.!! अप्रैल फूल सिर्फ भारतीय सनातन कलेण्डर, जिसको पूरा विश्व फॉलो करता था उसको भुलाने और मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था। 1582 में पोप ग्रेगोरी ने नया कलेण्डर अपनाने का फरमान जारी कर दिया जिसमें 1 जनवरी को नया साल का प्रथम दिन बनाया गया। जिन लोगो ने इसको मानने से इंकार किया, उनको 1 अप्रैल को मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और धीरे- धीरे 1 अप्रैल नया साल का नया दिन होने के बजाय मूर्ख दिवस बन गया।आज भारत के सभी लोग अपनी ही संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए अप्रैल फूल डे मना रहे है। जागो हिन्दुओ जागो।। अपने धर्म को पहचानो। इस जानकारी को इतना फैलाओ कि कोई भी इस आने वाली 1 अप्रैल से मूर्खता का परिचय न दे और और अंग्रेजों द्वारा प्रसिद्ध किया गया ये हिंदुओं का मजाक बंद होजाये ।
- Get link
- X
- Other Apps
ज्ञान की बाते सुनना ! ज्ञान की बाते ओरो को सुनाना ! ज्ञान की बाते लीखना ! और वास्तविक जीवन जीना इसमे जमी आसमां का अंतर होता है मानो नही मानो लेकीन ये तथ्य है
- Get link
- X
- Other Apps
🍭☘💥🍭☘💥🍭☘💥🍭 जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करो तो कोई फायदा नहीं,रोज एक आदमी को हँसा दिया तो अगरबत्ती जलाने की भी जरूरत नहीं..... 🙏 जय श्री मदन जी🙏 ☘ सुप्रभात ☘ 🍭☘💥🍭☘💥🍭☘💥🍭
- Get link
- X
- Other Apps
☘💥🌸☘💥🌸☘💥🌸☘ इस दुनिया रूपी नाटक में माफ़ी की कोई जगह नहीं...। जिसने जो किया है वह उसे भोगना ही पड़ता है, ईश्वर भी हमें माफ़ी नहीं देता। वह केवल माफ़ी का रास्ता बता सकता है। मेहनत हमें खुद करनी पड़ती है। 🙏 जय श्री मदन जी🙏 🌸 सुप्रभात 🌸 💐आपका दिन शुभ हो..💐 ☘💥🌸☘💥🌸☘💥🌸☘
- Get link
- X
- Other Apps
💐☘🌻💐☘🌻💐☘🌻💐 प्रभु न दंड देते है, प्रभु न माफ करते है,वह तो कर्म-फल के तराजू है…जो बस इंसाफ करते हैसुख-दुख का बटन तेरे हाथ में है बन्दे,तुम उसे खुद ही ऑन करते हो और ऑफ करते हो ईश्वर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है पर पीसती बहुत बारीक है। 🙏 जय श्री मदन जी🙏 🎈 सुप्रभात 🎈 💐☘🌻💐☘🌻💐☘🌻💐
- Get link
- X
- Other Apps
*मैं ना होता तो क्या होता पर एक प्रसंग।* एक बार हनुमानजी ने प्रभु श्रीराम से कहा कि अशोक वाटिका में जिस समय रावण क्रोध में भरकर तलवार लेकर सीता माँ को मारने के लिए दौड़ा, तब मुझे लगा कि इसकी तलवार छीन कर इसका सिर काट लेना चाहिये, किन्तु अगले ही क्षण मैंने देखा कि मंदोदरी ने रावण का हाथ पकड़ लिया, यह देखकर मैं गदगद् हो गया ! ओह प्रभु! आपने कैसी शिक्षा दी, यदि मैं कूद पड़ता तो मुझे भ्रम हो जाता कि यदि मै न होता तो क्या होता ? बहुधा हमको ऐसा ही भ्रम हो जाता है, मुझे भी लगता कि यदि मै न होता तो सीताजी को कौन बचाता ? परन्तु आज आपने उन्हें बचाया ही नहीं बल्कि बचाने का काम रावण की पत्नी को ही सौंप दिया। तब मै समझ गया कि आप जिससे जो कार्य लेना चाहते हैं, वह उसी से लेते हैं, किसी का कोई महत्व नहीं है ! आगे चलकर जब त्रिजटा ने कहा कि लंका में बंदर आया हुआ है और वह लंका जलायेगा तो मै बड़ी चिंता मे पड़ गया कि प्रभु ने तो लंका जलाने के लिए कहा ही नही है और त्रिजटा कह रही है तो मै क्या करुं ? पर जब रावण के सैनिक तलवार लेकर मुझे मारने के लिये दौड़े तो मैंने अपने को बचाने की तनिक भी चेष्टा नहीं की, और जब विभीषण ने आकर कहा कि दूत को मारना अनीति है, तो मै समझ गया कि मुझे बचाने के लिये प्रभु ने यह उपाय कर दिया ! आश्चर्य की पराकाष्ठा तो तब हुई, जब रावण ने कहा कि बंदर को मारा नही जायेगा पर पूंछ मे कपड़ा लपेट कर घी डालकर आग लगाई जाये तो मैं गदगद् हो गया कि उस लंका वाली संत त्रिजटा की ही बात सच थी, वरना लंका को जलाने के लिए मै कहां से घी, तेल, कपड़ा लाता और कहां आग ढूंढता, पर वह प्रबन्ध भी आपने रावण से करा दिया, जब आप रावण से भी अपना काम करा लेते हैं तो मुझसे करा लेने में आश्चर्य की क्या बात है ! इसलिये हमेशा याद रखें कि संसार में जो कुछ भी हो रहा है वह सब ईश्वरीय विधान है, हम और आप तो केवल निमित्त मात्र हैं, इसीलिये कभी भी ये भ्रम न पालें कि........ *मै न होता तो क्या होता?* 🌸🙏🏻🌸
- Get link
- X
- Other Apps
❓क्या आपको पता है...❓ 😡क्रोध का पूरा खानदान है..😡 क्रोध की एक लाडली बहन है II ज़िद ॥ क्रोध की पत्नी है ॥ हिंसा II क्रोध का बडा भाई है ॥ अंहकार ॥ क्रोध का बाप जिससे वह डरता है ॥ भय ॥ क्रोध की बेटिया हैं ॥ निंदा और चुगली ॥ क्रोध का बेटा है ॥ बैर ॥ इस खानदान की नकचडी बहू है ॥ ईर्ष्या॥ क्रोध की पोती है ॥ घृणा ॥ क्रोध की मां है ॥ उपेक्षा ॥ और क्रोध का दादा है ।। द्वेष ।। तो इस खानदान से हमेशा दूर रहें और हमेशा खुश रहो। इस मेसज को आगे भेजकर सबको इस खानदान के बारे जानकारी दे। 🙏धन्यवाद 🙏 |||||||| "ये ही सत्य हैं" ||||| Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है ? Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!! Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ? Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!! Qus→ संसार में दुःख क्यों है ? Ans→ लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!! Qus→ संसारमें दुःख की रचना क्यों की ? Ans→ मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!! ं Qus→ क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ? Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!! Qus→ भाग्य क्या है ? Ans→ हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!! Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ? Ans→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देखते भी हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!! Qus→ किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है ? Ans→ लोभ..!! Qus→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है? Ans → अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!! Qus → किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता ? Ans → क्रोध..!! Qus→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है ? Ans → दया..!! Qus→ कौनसी चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ? Ans→ तकलीफें, धोखा..!! Qus→ क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए ? Ans→ इज़्ज़त, किसी की हाय..!! Qus→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है? Ans→ मज़बूरी..!!🌸 Qus→ दुनियां की अपराजित चीज़ ? Ans→ सत्य..!! Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ? Ans→ झूठ..!!💜 Qus→ करने लायक सुकून काकार्य ? Ans→ परोपकार..!!🌸 Qus→ दुनियां की सबसे बुरी लत ? Ans→ मोह..!!💝 Qus→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न ? Ans→ जिंदगी..!!🍀 Qus→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ? Ans→ मौत..!!💜 Qus→ ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये ? Ans→ अपनी मूर्खता..!!🌸 Qus→ दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ? Ans→ आत्मा और ज्ञान..!!💝 Qus→ कभी न थमने वाली चीज़ ? Ans→ समय..
- Get link
- X
- Other Apps
Subject- Correction in my surname Dear Sir I Daya Shanker Prasad Sinha My registration number is R1000079391 for CSC RAP examination. I appear September 2017 and passed in this examination and you have sent my certificate download in name of only Daya Shanker Prasad in place of Daya Shanker Prasad Sinha. So I request you to kindly correct my name Daya Shanker Prasad Sinha in place of Daya Shanker Prasad as soon as possible. Enclosure- (1) My Adhar Card (2) Matric certificate (3) Downloaded certificate
- Get link
- X
- Other Apps
(कर्मों का फल तो झेलना पडेगा) भीष्म पितामह रणभूमि में शरशैया पर पड़े थे। हल्का सा भी हिलते तो शरीर में घुसे बाण भारी वेदना के साथ रक्त की पिचकारी सी छोड़ देते। ऐसी दशा में उनसे मिलने सभी आ जा रहे थे। श्री कृष्ण भी दर्शनार्थ आये। उनको देखकर भीष्म जोर से हँसे और कहा.... आइये जगन्नाथ।.. आप तो सर्व ज्ञाता हैं। सब जानते हैं, बताइए मैंने ऐसा क्या पाप किया था जिसका दंड इतना भयावह मिला? कृष्ण: पितामह! आपके पास वह शक्ति है, जिससे आप अपने पूर्व जन्म देख सकते हैं। आप स्वयं ही देख लेते। भीष्म: देवकी नंदन! मैं यहाँ अकेला पड़ा और कर ही क्या रहा हूँ? मैंने सब देख लिया ...अभी तक 100 जन्म देख चुका हूँ। मैंने उन 100 जन्मो में एक भी कर्म ऐसा नहीं किया जिसका परिणाम ये हो कि मेरा पूरा शरीर बिंधा पड़ा है, हर आने वाला क्षण ...और पीड़ा लेकर आता है। कृष्ण: पितामह ! आप एक भव और पीछे जाएँ, आपको उत्तर मिल जायेगा। भीष्म ने ध्यान लगाया और देखा कि 101 भव पूर्व वो एक नगर के राजा थे। ...एक मार्ग से अपनी सैनिकों की एक टुकड़ी के साथ कहीं जा रहे थे। एक सैनिक दौड़ता हुआ आया और बोला "राजन! मार्ग में एक सर्प पड़ा है। यदि हमारी टुकड़ी उसके ऊपर से गुजरी तो वह मर जायेगा।" भीष्म ने कहा " एक काम करो। उसे किसी लकड़ी में लपेट कर झाड़ियों में फेंक दो।" सैनिक ने वैसा ही किया।...उस सांप को एक लकड़ी में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दिया। दुर्भाग्य से झाडी कंटीली थी। सांप उनमें फंस गया। जितना प्रयास उनसे निकलने का करता और अधिक फंस जाता।... कांटे उसकी देह में गड गए। खून रिसने लगा। धीरे धीरे वह मृत्यु के मुंह में जाने लगा।... 5-6 दिन की तड़प के बाद उसके प्राण निकल पाए। .... भीष्म: हे त्रिलोकी नाथ। आप जानते हैं कि मैंने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया। अपितु मेरा उद्देश्य उस सर्प की रक्षा था। तब ये परिणाम क्यों? कृष्ण: तात श्री! हम जान बूझ कर क्रिया करें या अनजाने में ...किन्तु क्रिया तो हुई न। उसके प्राण तो गए ना।... ये विधि का विधान है कि जो क्रिया हम करते हैं उसका फल भोगना ही पड़ता है।.... आपका पुण्य इतना प्रबल था कि 101 भव उस पाप फल को उदित होने में लग गए। किन्तु अंततः वह हुआ।.... जिस जीव को लोग जानबूझ कर मार रहे हैं... उसने जितनी पीड़ा सहन की.. वह उस जीव (आत्मा) को इसी जन्म अथवा अन्य किसी जन्म में अवश्य भोगनी होगी।
- Get link
- X
- Other Apps
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 फूलो में श्रेष्ठ फूल कमल का फूल है जो कीचड़ में रहकर भी अपनी सुंदरता बनाकर रखता है। इसलिए हमे भी घर परिवार मे रहते हुए कमल फूल समान संसार रूपी कीचड के मैदान से ऊपर उठकर रहना है !!! 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌹 जय श्री मदन जी🌹 अाप सभी को भारतीय नव वर्ष की हार्दिक बधाईयाॉं हों | 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
- Get link
- X
- Other Apps
🌸☘🌻🌸☘🌻🌸☘🌻🌸 जीवन मे`कभी कुछ बड़ा मिले तो अपने पास पड़े छोटे को छोड़ मत देना क्योकि जब सुई की जरुरत हो तब तलवार काम नही आती। 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌹 शुभ रात्रि 🌹 🌸☘🌻🌸☘🌻🌸☘🌻🌸
- Get link
- X
- Other Apps
आदरणीय मोदी जी 15 लाख किसी के खाते ने आये नही पाकिस्तान से दस सिर लाये नही चीन को घुसने से रोका नही काला धन वापस आया नही नोकरी दी नही डॉलर 40 रुपये हुआ नही गंगा साफ हुई नही राममंदिर बना नही धारा370 हटी नही तो क्या ये सरकार सिर्फ मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए बनाई थी
- Get link
- X
- Other Apps
चमचमाता हुआ जूता पहनने वाले PM मोदी 'किसानों' के छाले पड़े पैरों का दर्द क्या जाने। #KisanLongMarch
- Get link
- X
- Other Apps
#NareshAgrawal को 'पाकिस्तान' से बड़ा दुश्मन बताने वाले संबित पात्रा अब उन्हें 'राष्ट्रवादी' कहेंगे या 'देशद्रोही' ?
- Get link
- X
- Other Apps
🌹🌻🍀🌹🌻🍀🌹🌻🍀🌹 दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी। दरिया: खुद अपना पानी नहीं पीता। पेड़ : खुद अपना फल नहीं खाते। फूल : अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते। मधुमक्खी:खुद अपना शहद नही खाती मालूम है क्यों..? क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असल जिंदगी हैं। 🙏 जय श्री मदन जी🙏 🌸शुभ प्रभात🌸 💥आपका दिन शुभ रहे💥 🌹🌻🍀🌹🍀🌻🌹🌻🍀🌹
- Get link
- X
- Other Apps
बिहार उपचुनाव : DM ने स्वीकार की 21 EVM में गड़बड़ी होने की बात, क्या 'EVM लहर' से चुनाव जीतती है भाजपा ?
- Get link
- X
- Other Apps
छोटे पत्रकार आज भी गरीब हैं और गैरतमंद भी। पत्रकार आजकल बड़ा कॉर्पोरेट की कठपुतली बन के ही होता है। ज्यादातर बड़े पत्रकार को देखो राजनेताओं की तरह करोड़ो की सम्पत्ति और मंहगी गाड़ियां भोग करते है जो उनकी मेहनत राशि से मेल नही खाती। अब बड़े बनोगे, कठपुतली बनोगे, रातोरात अमीर बनोगे, चाहे वो पुण्यप्रसुन हो, विनोद दुआ हों, अजित अंजुम हो तो कभी कभी कॉरपोरेट की मार तो झेलनी ही पड़ेगी। आखिर खसम भी तो वही हैं। बड़े पत्रकारों, बड़े नेताओं और बड़े अफसरों की संपत्ति जांच लो स्विश बैंक यही मिल जाएगा। चोर ऑफिसर, बेईमान नेता और बिका हुआ मीडिया यही आज का हिंदुस्तान है।
- Get link
- X
- Other Apps
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈 कुएँ का पानी सब फसलों को एक समान मिलता है,लेकिन फिर भी करेला कडवा,बेर मीठा और इमली खट्टी होती है यह दोष पानी का नही है,बीज का है..वैसे ही भगवान सब के लिए एक समान है,लेकिन दोष हमारे कर्मो का है.. इसलिए जैसा बीज हम अपने करमों का बीजते है,बैसा ही फल पाते हैं !!! जय श्री मदन जी🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
- Get link
- X
- Other Apps
चौकीदार बदलना जरूरी इसलिये हो गया है क्योंकि देश मे लगातार भ्रष्ट्राचार तथा हिंसक ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं जो देश की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता के लिये नुकसानदेह हैं, इसलिये आइये संकल्प लेते है मोदीजी को हटाने ताकि देश बन सके विकसित :-) #ChaukidarBadloYaar
- Get link
- X
- Other Apps
🌸☘💥🌸☘💥🌷☘💥🌸 जो अपनी गलतियॉं स्वीकार करता है वही स्वयं को संवार सकता है इसलिए गलती मानना हार नहीं,स्थाई विजय की ओर पहला कदम है। 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌷शुभ रात्रि🌷 🌸☘💥🌸☘💥🌸☘💥🌸
- Get link
- X
- Other Apps
ब्रेकिंग : राजस्थान के गृह मंत्री कटारिया साहब को जनता ने जमकर कूटा। बहुत दु:खद है। ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं इसकी निंदा करता हूं !!😍 #देश_बदल_रहा_है #Welcome_New_India
- Get link
- X
- Other Apps
An alleged TDS (tax deducted at source) scam worth Rs 3,200 crore has been uncovered by the income tax department in case of 447 companies.
- Get link
- X
- Other Apps
2014 में पूर्ण बहुमत से सत्ता मिली मंदिर निर्माण पर 4 साल कुछ नहीं हुआ, 2019 आ रहा है मंदिर पर श्री श्री रोज़ चर्चा कर रहे हैं |
- Get link
- X
- Other Apps
💐🌺🌸💐🌱💐🌸🌹 *क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर* *नहीं होता,* *सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा* *नहीं होता,* *कोई तुम्हारा साथ न दे तो* *गम न कर,* *खुद से बड़ा दुनिया में कोई* *हमसफ़र नहीं होता* *किसी ने सच ही कहा है* *भरोसा ” ईश्वर ” पर है,तो जो* *लिखा है तकदीर में, वो ही* *पाओगे !* *मगर , भरोसा अगर ”* *खुद ” पर है तो* *ईश्वर वही लिखेगा,* *जो आप चाहोगे !!!* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸🌷 *सुप्रभात*🌷🌸 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
- Get link
- X
- Other Apps
*मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर* छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष। उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है। बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग, कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा, नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें, और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ? स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी, 1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी... 👍मौन होना सब से बेहतर है। 2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी... 👍सफेद रंग सब से बेहतर है। 3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी... 👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है। 4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी... 👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है। 5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी... 👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है। 6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी... 👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है। इंसान के अंदर जो समा जायें वो " स्वाभिमान " और जो इंसान के बाहर छलक जायें वो " अभिमान " ये मैसेज पूरा पढ़े, और अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏 🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो परमेश्वर का धन्यवाद करो , क्योंकि कुछ लोग इन लम्हों को तरसते हैं । 🔹जब भी अपने काम पर जाओ तो परमेश्वर का धन्यवाद करो क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार हैं । 🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो जब तुम तन्दुरुस्त हो , क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं । 🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो की तुम जिन्दा हो , क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो जिंदगी की कीमत क्या है। दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं । देखते हैं परमेश्वर के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं !
- Get link
- X
- Other Apps
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, ख़बर है भाजपा मेघालय में तिरंगा जलाने वाली पार्टी NPP के साथ सरकार बनाने जा रही है, सत्ता के लिए दोगलापन! क्या यही आपका राष्ट्रवाद है ?
- Get link
- X
- Other Apps
💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘ सेवा क्या है ? सेवा पाप कर्म काटने का साधन है,सेवा आपके मन को विनम्र बनाती है, तन को चुस्त रखती है,मन में स्थिरता का माहौल पैदा करती है,सेवा ख़ुशी है, सेवा विश्वास है,निस्वार्थ सेवा जीवन में सुख शांति लाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।सेवा प्यार है,बड़े भाग्यशाली हैं वो लोग जिन्हें सेवा का मौका मिलता है क्योंकि सेवा भी उसी को मिलती है जिन पर परमात्मा की कृपा होती है। जय श्री मदन जी 💥☘💥☘💥☘💥☘💥☘
- Get link
- X
- Other Apps
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, देशहित में एक अपील : आप सभी चीज़ को आधार से जोड़ रहे हैं क्यों ना EVM को आधार से जोड़ दिया जाए जिससे तभी कोई व्यक्ति वोट डाल सके जब उसकी उसकी उँगली के निशान मेल खाएं, इससे अवैध वोटिग रुक जाएगी | कृपया चुनाव आयोग से इस पर विचार करने को कहें ~
- Get link
- X
- Other Apps
कहाँ है वो भक्त जो कहते थे मोदी जी से पूरी दुनिया डरती है फिर अमेरिका,इंग्लैंड में बैठे मोदी क्यों वापस नही लाते इसमे भी मोदी जी का हाथ है।
- Get link
- X
- Other Apps
तीन एकम तीन तीन दुनी पाँच तीन तियां आठ तीन चौके पन्द्रह ये मोदीजी बच्चों को ईकजांम से पहले तीन का पहाड़ा याद करा रहे थे.. धन्य हैं भारत ओर देश की जनता । का यह बात सही है।
- Get link
- X
- Other Apps
जब राशन कार्ड, बैंक खाता, आदि पहचान पत्र को आधार से लिंक किया जा सकता है तो फर्जी वोटिंग रोकने वोटर कार्ड को क्यों नही । फर्जी वोटिंग रोको ।
- Get link
- X
- Other Apps
भूकंप का केन्द्र त्रिपुरा था लेकिन भूकंप का झटका केरल में लगा ।
- Get link
- X
- Other Apps
जबतक ‘विपक्ष’ एकजुट नहीं होगा तबतक ‘भाजपा’ ऐसे ही धनबल और बेईमानी से चुनाव जीतती रहेगी। #TripuraResults #EVM_जीता_है_BJP_नहीं
- Get link
- X
- Other Apps
🌷🌿💥🌷🌿💥🌷🌿💥🌷 कृपा का अर्थ है कर+पा, पहले कर्म करो फिर फल पाओ भगवान् से मांगो नहीं, वैसे ही कर्म करो जैसा फल चाहिए । 🙏जय श्री मदन जी🙏 🌻 जय श्री मदन जी🌻 🌷🌿💥🌷🌿💥🌷🌿💥🌷
- Get link
- X
- Other Apps
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 यदि कोई आप पर हंसता है तो खिन्न न हों क्योंकि कम–से–कम आप उसे खुशी तो दे रहे हैं | जय श्री मदन जी 😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 `
- Get link
- X
- Other Apps
UP मे लाखों बच्चों को बोर्ड की परीक्षा से वंचित कर दिया गया शिक्षामित्र मर रहे है, लाखों युवा सड़कों पर उतर चुके है रोज़गार के लिए ! फिर भी बेशर्म BJP दम भरती अपने कामयाब होने का ! लानत है ऐसी सरकार पर ! #हमारी_भुल_कमल_का_फुल #शिक्षामित्रों_को_न्याय_दो ?
- Get link
- X
- Other Apps
कङवा सच: कांग्रेस का पूरा इतिहास गौरवगाथा से भरा पङा है,कांग्रेस ने Airport, IIT, IIM, AIIMSजैसे हजारों संस्थान बनाये देश के लिए लेकिन अपनी उपलब्धियों को जनता तक न ले जा रही है और न ही कांग्रेस के नेता इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखते जबकी मोदी दिन भर झूठ बोलकर प्रचार कर रहा है।
- Get link
- X
- Other Apps
कॉंग्रेस पर BJP का इल्ज़ाम है डिफाल्टर्ज को लोन कॉंग्रेस ने दिया तो? हर सरकार लोन लेती-देती है सरकार की टर्म 5साल की है लोन की ज्यादा सरकार बदलने के बाद मौजूदा सरकार का फ़र्ज़ है लोन बसूलना BJP ने दोस्तो से क़र्ज़ा बसूलने की बजाय हिस्सा लेकर उनको भगा दिया! क़सूरवार कौन ?#bjplies
- Get link
- X
- Other Apps
अमित शाह कह रहा है कि नीरव की 5000 करोड़ की प्रोपर्टी को ज़ब्त कर लिया गया है अमित शाह ने क्या जनता को बेवकूफ समझ रखा है बिज़नस मांइड वाला नीरव,शाह के लिए 5000 करोड़ का बिज़नेस पीछे छोड़कर जाएगा ? कि मेरा क़र्ज़ चुका देना ! BJP झूठी है,इस घोटाले मे शामिल है ! #bjplies #ModiScam
- Get link
- X
- Other Apps
💚❤💛💚❤💛💚❤💛💚 HOLI- H--- hate (नफरत) O--- out (बाहर) L--- (love) (प्रेम) I -- (in) (भीतर) *होली* का मतलब है नफरत और घृणा को बाहर निकालकर प्रेम करो। आपको ओर आपके पूरे परिवार को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं नफरत की होलिका जलाओ, प्रेम का रंग बरसाओ; मस्ती में डूब जाओ, हंसो और हंसाओ। Happy Holi जय श्री मदन जी 💚❤💛💚❤💛💚❤💛💚
- Get link
- X
- Other Apps
*🎋🥀🌾Happy Holi🌾🥀🎋* _Respected Divine Angel,_ *Let all us make a resolution today on the auspicious day of holi, that we will forget* _>>All the past,_ _>>Mishappenings of life &_ _>>Irregularities in relationships._ *Leaving all behind, we will move forward & forward only in the direction of purifying everything, everyone including self and will make a world with peace and harmony.* *Please find my best wishes that you succeed in fulfilling the expectations of 'Holiest of the Holy, the Supreme God Father' of making everything & everyone _pure, calm & stable_.* Jay Shri Madan Jee
- Get link
- X
- Other Apps
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 मुस्कराहट को किसी बैंक मे़ एफ.डी. मत कराईये,इसे चालू खाते की तरह रोज खूब लेन-देन करते रहिये !!! जय श्री मदन जी सुप्रभात 😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
- Get link
- X
- Other Apps
वाह रे देश के चोंकीदार ... एक किसान न क़र्ज़ चुकाये तो फाँसी का फंदा और Mallya London घूमे वाह रे तेरा धंधा .. जिसे जेल में होना था वो घूम रहा London है और पकौड़े सब चुप बैठें है अजब दोगलापन है .. जो ये बातें कह दे वो हो जायेगा ग़द्दार वाह रे देश के चोंकीदार !!! @OfficeOfRG
- Get link
- X
- Other Apps