Posts
Showing posts from October, 2018
🎋🌵🐲🌿☘🍀🎍🌾 💕 🎋🌵🐲🌿☘🍀🎍🌾 💕 *मन ऐसा रखो कि* *किसी को बुरा न लगे* ।💕 💕 *दिल ऐसा रखो कि* *किसी को दुःखी न करें*। *रिश्ता ऐसा रखो कि* *उसका अंत न हो* 👌 *कोई भी व्यक्ति हमारा* *मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता*.. *हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है*.. 🌹 *सुप्रभात 🌹 🌹आपका दिन मंगलमय हो*🌹
- Get link
- X
- Other Apps
*🌹आज का सुविचार🌹* *गुस्सा अकेला आता हैं,* *मगर हमसे सारी अच्छाई ले जाता हैं।* *सब्र भी अकेला आता हैं,* *मगर हमें सारी अच्छाई दे जाता हैं !!* *परिस्थितियाँ जब विपरीत होती है,* *तब व्यक्ति का "प्रभाव और पैसा" नहीं* *"स्वभाव और सम्बंध" काम आते है।* *जो ईश्वर के सामने झुकता है*.... *ईश्वर उसे किसी के सामने झुकने नही देता है।* JAI SHREE MADAN JI AAP SABHI PRABHU PREMIYO KO.👏👏👏👏👏👏👏
- Get link
- X
- Other Apps
घर से जब भी बाहर जाये तो घर में विराजमान अपने प्रभु से जरूर मिलकर जाएं और जब लौट कर आए तो उनसे जरूर मिले क्योंकि उनको भी आपके घर लौटने का इंतजार रहता है *"घर" में यह नियम बनाइए की जब भी आप घर से बाहर निकले तो घर में मंदिर के पास दो घड़ी खड़े रह कर कहें * "प्रभु चलिए.. आपको साथ में रहना हैं"..! *ऐसा बोल कर ही घर से निकले * * क्यूँकिआप भले ही* "लाखों की घड़ी" हाथ में क्यूँ ना पहने हो पर * "समय" तो "प्रभु के ही हाथ" में हैं न* 🥀 सभी को भेजना
- Get link
- X
- Other Apps
#मनमोहन_सिंह सरकार जीडीपी 10.2% डॉलर 57रु पेट्रोल 65रु डीजल 58रु #नरेन्द्र_मोदी सरकार जीडीपी 6.8% डॉलर 73रु पेट्रोल 92रु डीजल 78रु अब आप खुद फैसला कर लीजिए! बेहतर कौन ?
- Get link
- X
- Other Apps
पर उपदेश कुशल बहुतेरे दूसरों को उपदेश देने में तो बहुत लोग कुशल होते हैं पर स्यवं उनका पालन करने वाले बहुत कम I अपने प्रतिदिन के जीवन में अनेक ऐसे व्यक्तियों से हमारा सामना होता है जो हमें कुछ न कुछ सलाह दिया करते हैं I चाहे वह बातचीत के रूप में हो या मंच पर खड़े होकर भाषण के रूप में I पर ऐसे उपदेशों का प्रभाव तभी पड़ता है जब व्यक्ति स्यवं भी उनका पालन करता हो I उपदेशक द्वारा कही गयी बातों का अनुसरण अन्य व्यक्ति तभी आनंदपूर्वक करेंगे, जब वह स्यवं भी उसे आचरण में लाता हो I उपदेश देने के लिए तो सभी तैयार रहते हैं परंतु जब तक वह जीवनानुभवों से न जुड़ा हो तब तक उसका प्रभाव नही पड़ताI मेघनाद वध के समय रावण द्वारा दिए गये नीति के उपदेशों के संबंध में तुलसीदास जी ने यह पंक्ति कही थी I उसके कथन निरर्थक थे क्योंकि रावण स्यवं उनका पालन नहीं करता था I यदि मनुष्य अपने जीवन में भी उन उपदेशों को उतारे और अपने उदाहरण के माध्यम से दूसरों को शिक्षा दे तो वह वास्तव में स्थायी और प्रभावी होगा I उपदेश, पर उपदेश कुशल बहुतेरे साँच बराबर तप नहीं पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं
- Get link
- X
- Other Apps
तुम करते हो, मन की बात, कब करोगे जन-जन की बात ? अस्त-व्यस्त जीवन की बात ? रोटी और भवन की बात ? कपड़ा और गरीब की बात ? आपसी सोहार्द की बात ? महिला की सुरक्षा की बात ? इंसानो की रक्षा की बात ? रोजगार सृजन की बात ? हर कोने हर कण की बात ? देश में परिवर्तन की बात ? #MannKiBaat
- Get link
- X
- Other Apps
तुम करते हो, मन की बात, कब करोगे जन-जन की बात ? अस्त-व्यस्त जीवन की बात ? रोटी और भवन की बात ? कपड़ा और गरीब की बात ? आपसी सोहार्द की बात ? महिला की सुरक्षा की बात ? इंसानो की रक्षा की बात ? रोजगार सृजन की बात ? हर कोने हर कण की बात ? देश में परिवर्तन की बात ? #MannKiBaat
- Get link
- X
- Other Apps